ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKAR

क्यों हुआ था वीर बहादुर सिंह पर हमला

बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर) आसनसोलः क्यों हुआ था वीर बहादुर सिंह पर हमला। आसनसोल पेट्रोल पंप के मालिक सह शहर के नामी व्यवसायी बीर बहादुर सिंह पर आसनसोल नार्थ थाना इलाका के धाधका में उनके आवास के सामने उन पर हुआ जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने सुकांत पल्ली से छापा मारकर पप्पू शंकर को गिरफ्तार कर सनिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेस कर 10 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपित को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा रिमांड अवधी के दौरान पुलिस आरोपित को लेकर हूग़ली के चिनसुरा के खरवा बाजार इलाका जायेगी ।

पुलिस का दावा लूट के लिए किया गया था हमला

जहाँ आरोपित ने अपने रिस्तेदार के घर में हमला के समय प्रयुक्त भुजाली को छिपा कर रखा है एवंग अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करेगी पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूट की नियत से आरोपित ने बीर बहादुर सिंह पर जानलेवा हमला किया था ।

आरोपित ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया की 22 सितम्बर 2020 की साम 5 बजे जब बीर बहादुर सिंह अपने धधका स्तिथ आवास के सामने वाले खटाल से दूध लेकर लौट रहे थे।

तभी आरोपित ने उनके गले में पहने सोना की भारीचेन एवंग सोना का ब्रेसलेट तथा अंगूटी लूटने के प्लान के तहत उनके घर के सामने वाली अँधेरी गली में घात लगाकर भुजाली से पीछे से उनके गर्दन पर वार करके घायल कर सोना लूटकर फरार हो गया एवं आसनसोल से चिनसुरा भाग गया

उसके इस कार्य में और 2 सहयोगी भी सामिल थे जो फरार चल रहे है बिरबहादुर सिंह फ़िलहाल दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत है इस सन्दर्भ में बीरबहादुर सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने प्राथमिकी दर्ज़ करायी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *