जिस होटल में बीजेपी की बैठक, वहीं जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता :जिस होटल में बीजेपी की बैठक, वहीं जितेन्द्र तिवारी। आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी को कोलकाता के एक बड़े होटल में देखा गया। उसी होटल में भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक चल रही थी। जिस बैठक में भाजपा के आब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय महासचिव मुकुल राय समेत अन्य नेता मौजूद थे। अब जितेन्द्र तिवारी भी उसी होटल में पहुंचे, यह महज एक संयोग था या इसके पीछ कोई और कारण, इसे लेकर फिर से राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।  … Continue reading जिस होटल में बीजेपी की बैठक, वहीं जितेन्द्र तिवारी