Asansol में बंद समर्थक उतरे सड़क पर
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल (Asansol News Today): Asansol में बंद समर्थक उतरे सड़क पर। वामपंथी युवा संगठनों के राज्य सचिवालय नवान्न अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में आज वाम मोर्चा द्वारा 12 घंटा बंगाल बंद बुलाया गया है। बंद के समर्थन में सुबह से ही आसनसोल में माकपा नेता एवं कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।



माकपा नेता पार्थ मुखर्जी एवं युवा नेता विक्टर आचार्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आसनसोल में जुलूस किया । लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की।