सीपी ने किया हाइवे मोबाइल वैन, मोटर एक्सीडेंट क्लेम सेल का उद्घाटन
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से हाइवे पर सुविधा के लिए चार हाइवे मोबाइल वैन का उद्घाटन किया गया। वहीं दुर्घटना में बीमा क्लेम को परेशानी न हो इसके लिए मोटर एक्सीडेंट क्लेम सेल की शुरूआत की गई। गुरुवार को पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने इन दोनों का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान DCP (HQ) अंशुमान साहा, DCP (Traffic) आनंद राय , DCP (Central) डा. कुलदीप एसएस, DCP (West) अभिषेक मोदी, आदि मौजूद थे। वहीं पुलिस की ओर से मोटर एक्सीडेंट क्लेम के लिए मेल आईडी एवं नंबर भी जारी किया है। E-mail ID of Motor Accident Claim Cell, ADPC is – traffichqadpc@gmail.com and Contact No – 8116604402
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed