आज का राशिफल APRIL, 13, 2023, THURSDAY, VAISHAKH, KRISHN PAKSHA, AASHTAMI, गुरुवार, वैशाख , कृष्ण पक्ष, अष्टमी , वि. सं. 2080



🐏मेष
मेष राशि वालों का भाग्‍य आज साथ दे रहा है और आज आपके सपॉर्ट में कुछ ऐसे फैसले आ सकते हैं जो आपको भविष्‍य में लाभ देने वाले साबित हो सकते हैं। आज जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके पैसे बढ़ाने के बारे में विचार किया जा सकता है। किसी प्रकार के कानूनी मामले में आज आपको कोर्ट कचहरी के चक्‍कर लगाने पड़ सकते हैं।

🐂वृष
वृष राशि वालों का भाग्‍य आज साथ नहीं दे रहा है और आज आपको ऑफिस में हर तरह की रुकावटों और अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। आज शाम के वक्‍त आपको कोई काम की जानकारी मिल सकती है। जायदाद के बारे में किसी डॉक्यूमेन्ट पर साइन करने से पहले सावधानी से काम लें तो सब कुछ सही होगा।

👫मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी फायदा देने वाला रहेगा। आज आपको कुछ दिनों पहले खोई हुई कोई खास चीज मिल सकती है। किसी को काफी पहले दिया गया उधार आज वापस मिल सकता है, लेकिन खास बात यह है कि इसके अलावा भी दिन भर आपको कईं सरप्राइज मिलते रहेंगे और आप मन खुश रहेगा।

🦀कर्क
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में मिलाजुला रहेगा। पहले काम में कुछ रुकावट महसूस करेंगे, लेकिन दिन बीतने के साथ सब कुछ सही होता जाएगा। घर के छोटे सदस्यों के करियर की चिंता खत्म होगी। आपके रूटीन के कामों में कुछ तब्दीली आएगी और आपको ऐसा करने का लाभ भी जल्‍द दिखने लगेगा।

🐅सिंह
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्‍यशाली है। आज आपके प्रॉपर्टी के मामले हल हो सकते हैं और कोई फायदे की डील भी आप कर सकते हें। कमाई में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन साथ ही खर्च के बहाने भी मिल जाएंगे। लेखक और पत्रकार जैसे लोग लोगों की नजरों में चढ़ जाएंगे। आज आपको मिल रही तरक्‍की आपके मूड को पॉजिटिव कर देगी।

🙎🏼‍♀️कन्या
कन्या राशि वालों को लाभ होगा और आज का आपका दिन चुस्ती से भरा होगा। आपके सहयोगी कुछ रिलैक्स मूड में रहेंगे और पहले से ज्यादा काम करने की इच्छा जताएंगे। ऐसा करने से आप टीम भावना से काम करेंगे और अपने टारगेट को पूरा करेंगे। बदलाव के तौर पर आप अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे और कामयाब भी होंगे। आज किसी प्रकार की आर्थिक समस्‍या का हल भी आप निकाल लेंगे।

⚖️तुला
तुला राशि वालों के लिए फायदे का दिन है। आज सोसाइटी में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इसके लिए कोई आयोजन हो सकता है। आज आप दान धर्म के कार्यों में पूरी रुचि लेंगे। वहीं करियर के मामले में आपको किसी बात से समझौता करना पड़ सकता है लेकिन कुछ फायदों को देखते हुए इसमें कोई नुकसान भी नहीं है। विरोधियों को नीचा दिखाने में आपको कामयाबी मिलेगी।

🦂वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज फायदे का दिन है। आज आप अपने किसी सोशल वर्क के जरिए कुछ उद्देश्य हासिल करेंगे। ऑफिस का माहौल काम के ठीक उल्‍टा रहेगा। आप अपोजिट सैक्स के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे और ऐसा करने में आप अपने फोकस से भटक सकते हैं। जीवनसाथी से आपको हर प्रकार का सपॉर्ट मिलता रहेगा। जूनियर्स से कहासुनी हो सकती है।

🏹धनु
धनु राशि वालों को आज के दिन कुछ अच्‍छा सा फील नहीं होगा और किसी काम में आपका मन नहीं लगेगा। आज के दिन ऑफिस के वर्तमान माहौल में आपके लिए मन लगाना कुछ मुश्किल हो सकता है। हालांकि अगर आप कोशिश करें तो माहौल को जिंदादिल बनाने में कामयाब हो सकते हैं बतर्शे आपके सहयोगी सपॉर्ट करें। आज आपको जो भी मिलेगा वह सिर्फ आपकी मेहनत का ही नतीजा होगा।

🐊मकर
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी मिलाजुला रहेगा। आज आपको ऐसा लगेगा कि आपकी परीक्षा होने वाली है। मेहनत से जो कुछ भी करेंगेए वह काफी अच्छा रिजल्ट लेकर आएगा। आज आप घर में लोगों के साथ कोई आउटिंग प्‍लान कर सकते हैं और इसमें आपके अच्‍छे खासे पैसे भी खर्च हो सकते हैं। आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। पिछले दिनों हुए नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है। बिजनस में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।

🍯कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। आज दिन की शुरुआत थोड़ा बेचैनी से भरी होगी। ऐसे में महसूस होगा कि आपको एक ही दिन में ढेर सारे लटके हुए काम निपटाने हैं। इस वजह से आप घबरा सकते हैं। थोड़ा घूमना फिरना पड़ सकता है।

🐟मीन
मीन राशि के लोगों को आज सफलता प्राप्‍त होगी। आज आप किसी सौदे या लेन देन के दौरान टेंशन न लें। बढ़ते खर्च को काबू में रखने की जरूरत है। अगर आपके पास बचाया हुआ धन होगा तो हर कार्य आसानी से पूरा हो जाएगा। थोड़ी सी इच्छा शक्ति से सब कुछ संभव है। दोस्तों के सपॉर्ट से किसी बड़े प्रॉजेक्ट को फाइनल कर सकेंगे।

❤ जय बजरंगबली 🙏

आलेख:—
ज्योतिषाचार्य गुरुजी श्री हेमंत मिश्र
(वास्तु, कर्मकाण्ड व कुंडली परामर्श)
रिश्तो की सही पहचान विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता संपर्क करें
सम्पर्क सूत्र-9332449502

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

• प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे

• केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर स्वच्छ खेलों के लिए पथ प्रशस्त करने के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘पेविंग पाथ फोर क्लीन स्पोर्ट्स’ की शोभा बढ़ाएंगे, कार्यक्रम में कौटिल्य हॉल, होटल सम्राट, नई दिल्ली में सुबह 9:15 बजे नाडा द्वारा न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स के उपयोग से जुड़े जोखिम पर हितधारकों के साथ किया जाएगा संवाद

• दूसरी महिला 20 (W20) दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक जयपुर में शुरू होगी जिसमें 18 G20 देशों की 120 महिला नेता लैंगिक असमानता के मुद्दों और विश्व स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए करेंगी संबोधित

• संस्कृति कार्य समूह (CWG) भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दोपहर 12:30 बजे से रात 8:30 बजे तक (IST) विषय पर “हारनेसिंग लिविंग हेरिटेज फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर” विषय पर दूसरा वेबिनार करेगा आयोजित

• केंद्रीय वित्त मंत्रालय नई दिल्ली में मुद्रा योजना और स्टैंड अप इंडिया योजना सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ वित्तीय समावेशन योजनाओं की समीक्षा करेगा

• आईएएफ और यूएस वायु सेना चरण 2 अभ्यास कोप इंडिया 2023 में वायु सेना स्टेशन कलाईकुंडा, पश्चिम बंगाल में भाग लेंगी

• अटल इनोवेशन मिशन के लिए एटीएल और केवीके का लॉन्च इवेंट – एटीएमए कोलैबोरेशन कमरा नंबर 122, नीति आयोग नई दिल्ली में सुबह 11:00 बजे होगा

• नागा शांति वार्ता के लिए भारत सरकार (भारत सरकार) के प्रतिनिधि एके मिश्रा, कोहिमा में इसाक-मुइवा के नेतृत्व वाले एनएससीएन-आईएम से करेंगे मुलाकात

• राजपत्र अधिसूचना के साथ औपचारिक रूप से शुरू होगी 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया

• मणिपुर राज्य सरकार मिनी स्टेडियम ग्राउंड, सेनापति में बीरेन के नेतृत्व वाली सरकार की पहली वर्षगांठ मनाएगी

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में पोइला बैसाख (बंगाली नव वर्ष दिवस) से पहले अलीपुर में धाना धन्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने की संभावना

• जम्मू और कश्मीर सरकार जम्मू में विभिन्न स्थानों पर डोगरा संस्कृति और विरासत का जश्न मनाने के लिए 13 अप्रैल से तीन दिवसीय ‘बैसाखी महोत्सव 2023’ करेगी आयोजित

• बॉम्बे हाई कोर्ट जेईई मेन्स परीक्षा 2023 के लिए एनटीए द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत मानदंड से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा

• सूरत जिला एवं सत्र न्यायालय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 2019 में उपनाम मोदी के बारे में उनकी टिप्पणी से संबंधित मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा

• नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए यूजीसी नेट परिणाम 2023 जारी करेगी

• खालसा सजना दिवस मनाएगा दल खालसा, उसके बाद आनंदपुर साहिब में होगा राजनीतिक सम्मेलन

• यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) जुपिटर आइसी मून्स एक्सप्लोरर (जूस) मिशन को फ्रेंच गुयाना के कौरू में यूरोप के स्पेसपोर्ट से करेगी लॉन्च

riju advt


‘TODAY AN EYE ON’ by PBNS
• Prime Minister Narendra Modi to distribute about 71,000 appointment letters to newly inducted recruits at 10:30 AM via video conferencing

• PM Modi to also address these appointees on occasion

• Union Youth Affairs & Sports Minister Anurag Singh Thakur to grace Event: Paving Path For Clean Sports – A Dialogue with stakeholders on risk associated with use of nutritional supplements by NADA at Kautilya Hall, Hotel Samrat, New Delhi at 9:15 AM

• 2nd Women 20 (W20) two-day International Meeting to begin in Jaipur meeting to bring together 120 women leaders from across 18 G20 countries to address gender inequality issues & promote women’s economic empowerment globally

• Culture Working Group (CWG) under India’s G20 Presidency to organise second webinar on topic “Harnessing Living Heritage for a Sustainable Future from 12.30 PM to 8.30 PM (IST)

• Union Finance Ministry to hold a review of financial inclusion schemes with public sector banks including Mudra yojana & Stand Up India scheme in New Delhi

• IAF & US Air Force to take part in phase 2 Exercise Cope India 2023 at Air Force Station Kalaikunda, West Bengal

• Atal Innovation Mission’s launch event for ATL and KVK – ATMA Collaboration at Room No 122, NITI Aayog New Delhi at 11:00 AM

• AK Mishra, Government of India (GoI) representative for Naga peace talks, to meet Isak-Muivah-led NSCN-IM at Kohima

• Poll process for May 10 Karnataka Assembly elections to formally set in motion with gazette notification

• Manipur State government to celebrate its 1st Anniversary of Biren led government at Mini Stadium Ground, Senapati

• West Bengal CM Mamata Banerjee likely to inaugurate the Dhana Dhanye Auditorium in Alipore ahead of Poila Baisakh (Bengali New Year’s Day) at Kolkata

• Jammu & Kashmir govt to organise three-day ‘Baisakhi Mahotsav 2023’ from April 13 to celebrate Dogra culture & heritage at various locations across Jammu

• Bombay High Court to hear matter related to 75 percent criteria put forth by NTA for JEE Mains Exam 2023

• Surat District & Sessions Court to hear Congress leader Rahul Gandhi on plea challenging his conviction in a defamation case related to his 2019 remark about surname Modi

• National Testing Agency, NTA to release UGC NET Results 2023

• Dal Khalsa to celebrate Khalsa Sajna divas followed by a political conference at Anandpur Sahib

• European Space Agency (ESA) to launch Juice mission from Europe’s Spaceport in Kourou, French Guiana to explore Jupiter & its icy moons

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *