आज का राशिफल : APRIL, 20, 2023, THURSDAY, VAISHAKH, KRISHN PAKSHA, AMAWASYA, गुरुवार, वैशाख , कृष्ण  पक्ष, अमावस्या   , वि. सं. 2080



🐏मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ उतार चढ़ाव वाला रहेगा। इस राशि के जातक अभी तक अपनी आमदनी और आय के स्रोत मजबूत करने में जुटे हुए थे लेकिन अब वक्त है की आप पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएं। साथ ही आज आप शादी, नौकरी, एडमिशन के उन सभी मामलों को अपने हाथ में लें जिनमें परिवार के छोटे सदस्यों को आपकी जरूरत होती है।

🐂वृष
वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ चिंताजनक रहने वाला है। आज आप जमीन जायदाद और अन्य लेनदेन के मामले जो अभी तक अधूरे हैं उन्हें लेकर काफी सोच विचार में रहने वाले हैं।

👫मिथुन
मिथुन राशि के जातक आज के दिन घटे हुए धन को लेकर चिंता में रहेंगे। आज पैसे खर्च करते वक्त थोड़ी सावधानी बरतें हो सकता है की अधिक खर्च करने के कारण आपका कर्ज लेना पड़े। आज आर्थिक मामलों में आपको पूरी तरह सावधान रहना है। साथ ही सलाह है कि आज किसी को भी उधार न दें। यदि आपने आज उधार दिया तो हो सकता है की आपका पैसा वापस ही न आए।

🦀कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन सामान्य ही रहेगा। पिछले काफी समय से आप अपने कामकाज और कारोबार को लेकर काफी चिंतित हैं तो इस वक्त आपको जो भी मौका मिले उसे न गवाएं। आज किसी ना किसी व्यवसाय या डील के साथ जुड़े रहेंगे तो आपका भाग्य साथ देता रहेगा।

🐅सिंह
सिंह राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति आज उतार चढ़ाव वाली रह सकती है। हो सकता है कि आज आप किसी कानूनी विवाद या दूसरे किस्म के कोर्ट कचहरी के चक्कर से निकलना चाहें। आपको सलाह है कि अपने सभी जरूरी और महत्वपूर्ण कागज पन्नो को संभालकर रखें। आज दोपहर बाद आपको ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है।

🙎🏼‍♀️कन्या
कन्या राशि वालों को आज किसी नेतृत्व के मामले में लोग आगे करना चाहेंगे। ये अच्छी बात है लेकिन आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना है कि आज आप किसी वाद विवाद या बहस बाजी से दूर रहें। यदि इस प्रकार के नेतृत्व का श्रेय किसी और को भी मिलता है तो आप इससे अलग ही हो जाएं।

⚖️तुला
तुला राशि के जातकों का आज निजी खर्च बढ़ने वाला है यानी की आपको आज अपने कामों को लेकर अधिक खर्च करना पड़ सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए आपको इस प्रकार का खर्च करना जरूरी है। कुछ हद तक आपको लोगों की भी चिंता करनी होगी।

🦂वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोग यदि किसी मामले में आज कुछ ज्यादा बोल जाते हैं तो लोगों को आपकी पीठ पीछे आलोचना करने का अवसर मिल सकता है। आपके लिए बेहतर रहेगा की आप कम बोलें और कामकाज के सिस्टम पर अपनी नजर बनाए रखें। जल्द ही आपके सामने अच्छे परिणाम आने लगेंगे।

🏹धनु
धनु राशि के जातकों को मेशा ही मध्यस्थता करने में सफल माने जाते है। आज भी किसी महत्वपूर्ण जगह पर आपका बीच में कूद पड़ना सफल हो जाए। आप अपने खर्च के लिए किसी से पैसा न लें सिर्फ अपने धन का ही इस्तेमाल करें। कार्यक्षेत्र में इस वक्त बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं इसलिए कोई भी कार्य को आगे बढ़ाने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लें।

🐊मकर
मकर राशि के जातक आज अपने कार्यस्थल पर आने वाले सभी प्रकार के पत्रों का जवाब दें। एक तरफ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ लाभ के नए-नए आफर भी आपको मिल रहे हैं। किसी प्रकार की एजेन्सी या वितरण केंद्र के लिए अपनी सहमति देना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

🍯कुंभ
कुंभ राशि के जातक किसी काम को समय पर पूरा करके ही दम लेते हैं। लोगों के बीच आपकी छवि काम के आदमी के रूप में ही है। आज आपको लोगों की मदद करने के लिए कई अवसर मिलेंगे। जिनके लिए आप पूरी तरह से तैयार भी रहेंगे।

🐟मीन
मीन राशि के जातक काफी समय बाद हत और प्रसन्नता अनुभव करेंगे। आपका बिगड़ा शरीर भी कुछ हद तक ठीक से चलता नज़र आएगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति शांत और अपने काम में लगी हुई नज़र आएगी। यदि आप खुद को प्रभावशाली बनाए रखना चाहते हैं तो आपको खुद पर विचार करने की जरूरत है। इन सबके बाद ही आपको अन्य जरूरी चीजों पर खर्च करना होगा।

❤ जय बजरंगबली 🙏🏻

आलेख:—
ज्योतिषाचार्य गुरुजी श्री हेमंत मिश्र
(वास्तु, कर्मकाण्ड व कुंडली परामर्श)
रिश्तो की सही पहचान,विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता संपर्क करें
सम्पर्क सूत्र-9332449502

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला में भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान का दौरा करेंगी

• राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति निवास में ‘एट होम’ समारोह की मेजबानी करेंगी, राष्ट्रपति निवास उसी दिन जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे कन्वेंशन हॉल, अशोका होटल, नई दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से आयोजित पहले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

• केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी.के. रेड्डी, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और संस्कृति और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस अवसर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे

• केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में आपातकालीन स्थितियों की रोकथाम और उन्मूलन से संबंधित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य-राज्यों के विभागों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

riju advt



• केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सुबह 8 बजे जूलॉजिकल पार्क, मथुरा रोड, नई दिल्ली में सफेद बाघ के बाड़े में शावकों को छोड़ेंगे

• सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, एनएएससी, पूसा, नई दिल्ली में जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत और स्वस्थ पंचायत पर राष्ट्रीय सम्मेलन होगा शुरू

• 8वीं भारत-थाईलैंड रक्षा वार्ता बैंकॉक में की जाएगी आयोजित

• नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर वर्चुअली G20 संवेदीकरण व्याख्यान देंगे

• अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (यूएनसीडीएफ) के साथ नई दिल्ली स्थित नीति आयोग के कमरा नंबर 122, में दोपहर 3 बजे करेगा साझेदारी

• कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होगी, 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान अगले महीने की 10 तारीख को होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किया जाएगा

• सूरत की सत्र अदालत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका पर सुनाएगी आदेश

• अहमदाबाद की एक विशेष अदालत द्वारा 2002 के गोधरा दंगों के बाद हुए नरौदा गाम नरसंहार मामले में फैसले की संभावना

• ओडिशा सरकार भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में तीन दिवसीय ओडिशा स्किल कॉन्क्लेव 2023 का करेगी आयोजन

• चार दिवसीय, रोंगाली का सातवां संस्करण खानापारा वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड, गुवाहाटी में होगा शुरू

• बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं मुख्य परीक्षा 2023 का पंजीकरण 20 अप्रैल को होगा बंद

• 2023 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और दक्षिण/पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत, हिंद महासागर सहित क्षेत्रों में आंशिक रूप से दिखाई देगा, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।

. वास्तव में सुखी कौन

एक भिखारी किसी किसान के घर भीख माँगने गया। किसान की स्त्री घर में थी, उसने चने की रोटी बना रखी थी। किसान जब घर आया, उसने अपने बच्चों का मुख चूमा, स्त्री ने उनके हाथ पैर धुलाये, उसके बाद वह रोटी खाने बैठ गया। स्त्री ने एक मुट्ठी चना भिखारी को डाल दिया, भिखारी चना लेकर चल दिया।रास्ते में भिखारी सोचने लगा, “हमारा भी कोई जीवन है? दिन भर कुत्ते की तरह माँगते फिरते हैं। फिर स्वयं बनाना पड़ता है। इस किसान को देखो कैसा सुन्दर घर है। घर में स्त्री है, बच्चे हैं, अपने आप अन्न पैदा करता है। बच्चों के साथ प्रेम से भोजन करता है। वास्तव में सुखी तो यह किसान है।इधर वह किसान रोटी खाते-खाते अपनी स्त्री से कहने लगा, “नीला बैल बहुत बुड्ढा हो गया है, अब वह किसी तरह काम नहीं देता, यदि कहीं से कुछ रुपयों का इन्तजाम हो जाये तो इस साल का काम चले। साधोराम महाजन के पास जाऊँगा, वह ब्याज पर दे देगा।” भोजन करके वह साधोराम महाजन के पास गया। बहुत देर चिरौरी विनती करने पर 1रु. सैकड़ा सूद पर साधों ने रुपये देना स्वीकार किया। एक लोहे की तिजोरी में से साधोराम ने एक थैली निकाली और गिनकर रुपये किसान को दे दिये।रुपये लेकर किसान अपने घर को चला, वह रास्ते में सोचने लगा- “हम भी कोई आदमी हैं, घर में 5 रु. भी नकद नहीं। कितनी चिरौरी विनती करने पर उसने रुपये दिये हैं। साधो कितना धनी है, उसके पास सैकड़ों रुपये हैं।” वास्तव में सुखी तो यह साधो राम ही है। साधोराम छोटी सी दुकान करता था, वह एक बड़ी दुकान से कपड़े ले आता था और उसे बेचता था।दूसरे दिन साधोराम कपड़े लेने गया, वहाँ सेठ पृथ्वीचन्द की दुकान से कपड़ा लिया। वह वहाँ बैठा ही था कि इतनी देर में कई तार आए कोई बम्बई का था तो कोई कलकत्ते का, किसी में लिखा था 5 लाख मुनाफा हुआ, किसी में एक लाख का। साधो महाजन यह सब देखता रहा, कपड़ा लेकर वह चला आया। रास्ते में सोचने लगा, “हम भी कोई आदमी हैं, सौ दो सौ जुड़ गये महाजन कहलाने लगे। पृथ्वीचन्द कैसे हैं, एक दिन में लाखों का फायदा। “वास्तव में सुखी तो यह है, उधर पृथ्वीचन्द बैठा ही था, कि इतने ही में तार आया कि 5 लाख का घाटा हुआ। वह बड़ी चिन्ता में था कि नौकर ने कहा, आज लाट साहब की रायबहादुर सेठ के यहाँ दावत है। आपको जाना है, मोटर तैयार है।” पृथ्वीचन्द मोटर पर चढ़ कर रायबहादुर की कोठी पर चला गया। वहाँ सोने चाँदी की कुर्सियाँ पड़ी थी, रायबहादुर जी से कलक्टर-कमिश्नर हाथ मिला रहे थे। बड़े-बड़े सेठ खड़े थे। वहाँ पृथ्वीचन्द सेठ को कौन पूछता, वे भी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गया। लाट साहब आये, राय बहादुर से हाथ मिलाया, उनके साथ चाय पी और चले गये।पृथ्वीचन्द अपनी मोटर में लौट रहें थे, रास्ते में सोचते आते हैं, हम भी कोई सेठ हैं, 5 लाख के घाटे से घबरा गये। राय बहादुर का कैसा ठाठ है, लाट साहब उनसे हाथ मिलाते हैं। “वास्तव में सुखी तो ये ही है।”

अब इधर लाट साहब के चले जाने पर रायबहदुर के सिर में दर्द हो गया, बड़े-बड़े डॉक्टर आये एक कमरे वे पड़े थे। कई तार घाटे के एक साथ आ गये थे। उनकी भी चिन्ता थी, कारोबार की भी बात याद आ गई। वे चिन्ता में पड़े थे, तभी खिड़की से उन्होंने झाँक कर नीचे देखा, एक भिखारी हाथ में एक डंडा लिये अपनी मस्ती में जा रहा था। राय बहदुर ने उसे देखा और बोले, “वास्तव में तो सुखी यही है, इसे न तो घाटे की चिन्ता न मुनाफे की फिक्र, इसे लाट साहब को पार्टी भी नहीं देनी पड़ती, सुखी तो यही है।”इस प्रसंग से हमें यह पता चलता है कि हम एक-दूसरे को सुखी समझते हैं, पर वास्तव में सुखी कौन है, इसे तो वही जानता है जिसे आन्तरिक शान्ति है। चाहे कोई भिखारी हों चाहे करोड़पति हो लेकिन आप के मन में जब तक शांति नहीं है तब तक आपको सुख नहीं मिल सकता।………..

Source “GOD’s LOVE”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *