आज का राशिफल : APRIL, 21, 2023, FRIDAY, VAISHAKH, SHUKAL PAKSHA, PRADIPADA, शुक्रवार वैशाख, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080

जीवन की ठक-ठक

एक आदमी घोड़े पर कहीं जा रहा था, घोड़े को जोर की प्यास लगी थी।

कुछ दूर कुएँ पर एक किसान बैलों से “रहट” चलाकर खेतों में पानी लगा रहा था।

मुसाफिर कुएँ पर आया और घोड़े को रहट” में से पानी पिलाने लगा।

…पर जैसे ही घोड़ा झुककर पानी पीने की कोशिश करता, “रहट” की ठक-ठक की आवाज से डर कर पीछे हट जाता।

फिर आगे बढ़कर पानी पीने की कोशिश करता और फिर “रहट” की ठक-ठक से डरकर हट जाता।

मुसाफिर कुछ क्षण तो यह देखता रहा, फिर उसने किसान से कहा कि थोड़ी देर के लिए अपने बैलों को रोक ले ताकि रहट की ठक-ठक बन्द हो और घोड़ा पानी पी सके।

किसान ने कहा कि जैसे ही बैल रूकेंगे कुएँ में से पानी आना बन्द हो जायेगा, इसलिए पानी तो इसे ठक-ठक में ही पीना पड़ेगा।

ठीक ऐसे ही यदि हम सोचें कि जीवन की ठक-ठक (हलचल, काम-धंधे) बन्द हो तभी हम भजन, सन्ध्या, वन्दना आदि करेंगे तो यह हमारी भूल है। हमें भी जीवन की इस ठक-ठक (हलचल यानि काम-धंधों में से ही समय निकालना होगा, तभी हम अपने मन की तृप्ति कर सकेंगे, वरना उस घोड़े की तरह हमेशा प्यासा ही रहना होगा।

सब काम करते हुए, सब दायित्व निभाते हुए प्रभु सुमिरन में भी लगे रहना होगा, जीवन में ठक-ठक तो चलती ही रहेगी।
………..
Source

“GOD’s LOVE”

🐏मेष
मेष राशि वालों का दिन आज काफी व्‍यस्‍तता में बीतेगा और आप आज दूसरों के काम के लिए भा गदौड़ करते रहेंगे। आज के दिन आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है और उनके ऊपर आपका कुछ धन भी खर्च हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं इससे अन्‍य साथी आपसे जलन महसूस करेंगे। आप अपने अच्‍छे व्‍यवहार से माहौल को काफी खुशनुमा बनाएंगे और भाग्‍य भी आपका साथ देगा। रात्रि में घर के किसी सदस्‍य के खराब स्‍वास्‍थ्‍य को आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है।

🐂वृष
वृष राशि वालों का भाग्‍य आज साथ दे रहा है और आज धन और करियर के मामले में आपको सफलता प्राप्‍त होगी। भाग्यवश दोपहर तक हर्षवर्धक समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज आप बाहर का खाना न खाएं। रात्रि में किसी मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने से आपका सम्मान बढ़ेगा। आपको धन के मामले में आज काफी खर्च करना पड़ सकता है और दोस्‍त पार्टी मांगकर आपका खर्च करवा सकते हैं।

👫मिथुन
मिथुन राशि वालों का दिन शुभ है। आज आपको बड़ों के आशीर्वाद तथा उच्चाधिकारियों की कृपा से उच्‍च पद की प्राप्ति हो सकती है। किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा भी पूरी होती दिख रही है। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें। शाम से लेकर रात तक आपको काफी दौड़भाग करनी पड़ सकती है। प्रिय एवं महान पुरुषों के दर्शन से लाभ होगा और भविष्‍य के लिए बात बनेगी।

🦀कर्क
कर्क राशि वालों का भाग्‍य साथ दे रहा है और आज आपको अकस्‍मात कहीं से बड़ी मात्रा में धन प्राप्‍त हो सकता है। आपकी सेविंग्‍स बढ़ेंगी और मनोबल ऊंचा रहेगा। आज आपको अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है और भाग्‍य मजबूत रहेगा। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। राज्य मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय न लें, वरना पछतावा हो सकता है। सांयकाल से देर रात तक देव दर्शन से आपका मनोबल ऊंचा रहेगा।

🐅सिंह
सिंह राशि वालों का दिन आज सुखद है और आज आपको राजनीतिक क्षेत्र में अशातीत सफलता मिलेगी। आज संतान के करियर को लेकर भी बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है और आपका काफी खर्च हो सकता है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आपके कई रुके कार्य आज पूर्ण हो सकते हैं। शाम का समय दोस्‍तों और परिवार के साथ मौज में बीतेगा। खान-पान का विशेष ध्यान नियंत्रण रखें।

🙎🏼‍♀️कन्या
कन्या राशि वालों का भाग्‍य साथ दे रहा है और आज का दिन आपके हिसाब से ही हर क्षेत्र में परिणाम देगा। वृद्धजनों की सेवा तथा पुण्य कार्यों पर धन व्यय होने से मन में हर्ष रहेगा। ऑफिस में कुछ लोग आपके खिलाफ गलत काम कर सकते हैं। ऐसे लोगों से आपको सावधान रहने की जरूरत है। दाम्पत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

⚖️तुला
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन करियर के मामले में बहुत अनुकूल है। आज शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के योग हैं। आय के नए स्रोत बनेंगे। आपका सौम्‍य व्‍यवहार करियर में आपको नए मौके उपलब्‍ध करवाएगा। भागदौड़ अधिक रहने के कारण मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य पर्याप्त मात्रा में मिलने आपको बिजनस में भी लाभ होगा। यात्रा पर जाने की प्‍लानिंग हो सकती है।

🦂वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों का भाग्‍य साथ दे रहा है और आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होकर, धन सम्मान यश कीर्ति में वृद्धि होगी। आज आपका काफी समय से रुका कोई कार्य पूर्ण होगा। वाणी पर संयम न रखने से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। शाम का वक्‍त मित्रों के साथ सैर सपाटे और मौज मस्ती में बीतेगा।

🏹धनु
धनु राशि के लोगों का भाग्‍य आज साथ दे रहा है और गृहोपयोगी वस्तुओं की खरीद पर धन खर्च होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। किसी सहयोगी के कारण आपको तनाव हो सकता है और आपके दूसरे लोगों के साथ संबंध प्रभावित हो सकते है। रुपये पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें, धन फंस सकता है। दिन में आपको किसी कारण से कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं जिसमें आपकी जीत होने पर थकान का अनुभव कम होगा।

🐊मकर
मकर राशि वालों का दिन आज अच्‍छा है और करियर में सफलत प्राप्‍त होगी। आज व्यवसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने से हर्ष होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और आप कुछ धन भी बचा पाएंगे। व्यवसाय में किसी प्रकार के परिवर्तन की योजना बन रही है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और पारिवारिक उत्तरदायित्व पूर्ण होंगे और समाज के लोगों में भी आपका सम्‍मान बढ़ेगा। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें, वाहन अकस्मात खराब हो जाने से खर्च बढ़ सकता है।

🍯कुंभ
कुंभ राशि के लोगों की आज बिना वजह की भागदौड़ हो सकती है और खर्चे भी काफी बढ़ सकते हैं। किसी संपत्ति को बेचने या खरीदने से पहले सारे वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें। शाम के वक्‍त आपके परिवार में पैसों को लेकर कोई बात होने से विवाद हो सकता है।

🐟मीन
मीन राशि के लोगों का भाग्‍य आज साथ देगा और आज आपको ऑफिस या फिर बिजनस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है। कुछ लोगों की यात्रा रद भी हो सकती है। बिजनस में बढ़ती प्रॉग्रेस से काफी खुश होंगे। विद्यार्थियों को मानसिक बौद्धिक भार से छुटकारा मिलेगा। सांयकाल के समय घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है और आपका दिमाग भी रिलेक्स होगा। माता-पिता की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी।

❤ जय बजरंगबली 🙏🏻

आलेख:—
ज्योतिषाचार्य गुरु जी श्री हेमंत मिश्र
(वास्तु, कर्मकाण्ड व कुंडली परामर्श)
रिश्तो की सही, पहचान विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता संपर्क करें
सम्पर्क सूत्र-9332449502

riju advt



‘TODAY AN EYE ON’ by PBNS

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे

• कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे

• विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय जुड़ाव का पता लगाने के लिए गुयाना, पनामा कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की नौ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे

• कपड़ा उद्योग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडे और सामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए कपड़ा मंत्रालय राजकोट में कपड़ा उद्योग के हितधारकों के साथ एक चिंतन शिविर करेगा आयोजित

• ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ विवाद से संबंधित वाराणसी की एक अदालत में लंबित सभी मुकदमों के समेकन की मांग करने वाली हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

• वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री अमित शाह 18वीं शताब्दी के मैसूर शासक टीपू सुल्तान की जन्मस्थली, बेंगलुरू ग्रामीण जिले के देवनहल्ली शहर में रोड शो करेंगे

• गोवा पर्यटन विभाग तीन दिवसीय ‘स्पिरिट ऑफ गोवा’ उत्सव की मेजबानी करेगा, जो नारियल और काजू के फलों से बने स्थानीय पेय से जुड़ा है

• विशाखापत्तनम में शुरू होगा तीन दिवसीय ऑस्कर पुरस्कार फिल्म महोत्सव

• जर्मनी का रेल कर्मचारी संघ ईवीजी देशभर में एक दिन की हड़ताल करेगा

• सिविल सेवा दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *