आज का राशिफल दिनांक 24/4/23

🐏मेष
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन लाभपूर्ण है और आज आप अपनी पसंदीदा चीजों को खरीदने में पैसा खर्च करेंगे। ऐसा करके आपको बेहतरीन अनुभव होगा। ऑफिस में अपने खिलाफ विरोधियों की साजिशों से सावधान रहें। आज खर्च भी ज्यादा होगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ अधिक वक्त बिताएं तो आपका साथ उनकी मदद करेगा। उनको आपके सपॉर्ट की बेहद जरूरत है।

🐂वृष
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में बेहद शुभ है। आज आपको करियर के मामले में बड़ी सफलता मिलने की उम्‍मीद है। आज दिन भर उत्साह बना रहेगा। किसी असमंजस के कारण मुनाफे के रास्ते में अड़चनें आ सकती हैं, किसी अनुभवी से सलाह लेने पर मामला सुलझ सकता है। आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिल सकती है।

👫मिथुन
आज के दिन रुपये-पैसे के मामले में थोड़ा सावधानी से चलने का है। आर्थिक मामलों में लाभ का दिन है। आसपास के लोगों से बहस न करें और अपने काम पर फोकस करें। किसी शुभ मांगलिक कार्य में जाने का मौका मिलेगा। दूसरों की मदद से दिल को सकून मिलेगा। किसी मित्र की मदद करेंगे।

🦀कर्क
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन भाग्‍यशाली है। आज किसी प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्‍ट आ सकता है। जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए आज का दिन तनावपूर्ण हो सकता है। ईमानदारी से बनाए गए रिश्ते लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे। कुछ लोगों की किस्मत आज चमक सकती है। आज करियर के मामले में लाभ होगा।

🐅सिंह
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन काफी बिजी रहेगा और आज आपको किसी काम को पूरा करने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है और इस वजह से आपकी दौड़भाग अधिक होगी। आज का दिन काफी बिजी रहेगा। मेहनत के बाद उसका फल मिल जाएगा, लेकिन कुछ देर में मिलने से आप हताश हो सकते हैं। आज समाज में लोगों के बीच में आपकी इज्जत बढ़ेगी और अचानक घूमने फिरने से कोई फायदा हो सकता है। किसी से बहस न करें तो आपके लिए अच्छा है।

🙎🏼‍♀️कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशी में बीतेगा। आपको नौकरी और व्‍यापार में बार-बार लाभ के मौके मिलेंगे। किसी असरदार शख्स पर पैसा खर्च करनी पड़ सकता है और बच्‍चों की पढ़ाई को लेकर आप काफी प्रसन्‍न रहेंगे। आज आपके करियर के संबंध में जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। यात्रा होगी और ई-मेल या एसएमएस के जरिए कोई अच्‍छा समाचार मिल सकता है। जायदाद के कागजों में कोई डील करने में सावधान रहें।

⚖️तुला
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्‍मक परिणाम देने वाला है। आज आपको हर कार्य में मनचाहे परिणाम प्राप्‍त होंगे। पैसे की परेशानियां सुलझ जाएंगी। हेल्थ से जुड़ी परेशानियां भी हल हो जाएंगी। किसी खास व्यक्ति से परिचय होगा और बिजनस में आपको आज लाभ होगा। किसी खास चीज के गुम होने से आपका मन दुखी हो सकता है और आपका काम भी रुक सकता है।

🦂वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन लाभ देने वाला है। जो सोचकर आपने आज की प्‍लानिंग की थी, सब कुछ वैसा होने से आपका दिन प्रसन्‍नता में बीतेगा। आज के दिन आपको थोड़ी मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है। अच्छे व्यवहार से नए दोस्त बनेंगे और नए प्रॉजेक्ट पर काम भी शुरू हो जाएगा, पारिवारिक जीवन में पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताने का मन करेगा। ऑफिस में खास परिवर्तन होंगे व काम भी बनते नज़र आएंगे।

🏹धनु
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है और आपको भाग्‍य का भरपूर साथ प्राप्‍त होगा। आपके जीवन में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन ऐसा करने पर आपका कुछ धन खर्च होगा। पढ़ाई-लिखाई में भी आपका मन लगेगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। स्वास्थ्य की चिंता रहेगी लेकिन खान पान में सावधानी बरतने से मामला ठीक हो सकता है। प्रॉपर्टी के मामले हल होंगे और शेयर बाजार से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा।

🐊मकर
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन करियर के मामले में लगभग सामान्‍य ही रहेगा। छोटे मोटे झगड़े दिन के पहले हिस्से में सिर उठाएंगे लेकिन आपकी सूझबूझ से जल्द ही सब निपट जाएंगे। बढ़ते खर्च पर लगाम लगेगी। अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार करेंगे तो फायदे में रहेंगे। वरिष्ठ सदस्यों तथा बुजुर्गों को आपको लेकर किसी बात की चिंता रहेगी। उलझनें कम होंगी।

🍯कुंभ
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन हर मामले में काफी धीमा रहेगा। ऑफिस में काम को धीरे धीरे ही करेंगे तो फायदा होगा। पढ़ाई लिखाई में ध्यान दें। प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा। मेहनत से किए गए काम के अच्छे नतीजे निकलेंगे। ऑफिस में नए साथी काम में हाथ बंटाएंगे।

🐟मीन
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी लकी रहेगा। बिजनस और इनवेस्टमेंट के मामले में टेंशन खत्म होगी। खास लोगों से आपका संपर्क बढ़ेगा और घूमने-फिरने में आपको मनोरंजन का सुख भी मिलेगा। डेली रूटीन और खाने पीने का पूरा प्रोग्राम व्यवस्थित तरीके से बनाएं। आपके सहयोगी आपके काम में मदद करेंगे लेकिन किसी से भी जबरदस्ती काम न करवाएं।

❤ जय बजरंगबली 🙏🏻

आलेख:—
ज्योतिषाचार्य गुरुजी हेमंत मिश्र
(वास्तु, कर्मकाण्ड व कुंडली परामर्श)
रिश्तो की सही पहचान, विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता संपर्क करें
सम्पर्क सूत्र-9332449502

. आत्मचिंतन



एक दिन एक व्यक्ति ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था।

ऑटो वाला बड़े आराम से ऑटो चला रहा था। एक कार अचानक ही पार्किंग से निकलकर रोड पर आ गयी।

ऑटो चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया और कार, ऑटो से टकराते टकराते बची।

कार चालक गुस्से में ऑटो वाले को ही भला-बुरा कहने लगा जबकि गलती कार- चालक की थी।

ऑटो चालक एक सत्संगी और अपने गुरु के उपदेश को मानने वाला था उसने यही उपदेश सुना था कि किसी को भी भला-बुरा नहीं कहना चाहिए अत: उसने कार वाले की बातों पर गुस्सा नहीं किया और क्षमा माँगते हुए आगे बढ़ गया।

ऑटो में बैठे व्यक्ति को कार वाले की हरकत पर गुस्सा आ रहा था

और उसने ऑटो वाले से पूछा तुमने उस कार वाले को बिना कुछ कहे ऐसे ही क्यों जाने दिया। उसने तुम्हें भला-बुरा कहा जबकि गलती तो उसकी थी। हमारी किस्मत अच्छी है, नहीं तो हम उसकी वजह से अभी अस्पताल में होते।

ऑटो वाले ने कहा साहब बहुत से लोग गार्बेज ट्रक (कूड़े से भरे ट्रक) की तरह होते हैं। वे बहुत सारा कूड़ा अपने दिमाग में भरे हुए चलते हैं।

जिन चीजों की जीवन में कोई ज़रूरत नहीं होती उनको मेहनत करके जोड़ते रहते हैं जैसे क्रोध, घृणा, चिंता, निराशा आदि।

जब उनके दिमाग में इनका कूड़ा बहुत अधिक हो जाता है तो वे अपना बोझ हल्का करने के लिए इसे दूसरों पर फेंकने का मौका ढूँढ़ने लगते हैं।

इसलिए मैं ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखता हूँ और उन्हें दूर से ही मुस्कराकर विदा कह देता हूँ।

क्योंकि अगर उन जैसे लोगों द्वारा गिराया हुआ कूड़ा मैंने स्वीकार कर लिया तो मैं भी एक कूड़े का ट्रक बन जाऊँगा और अपने साथ साथ आसपास के लोगों पर भी वह कूड़ा गिराता रहूँगा।

मैं सोचता हूँ मनुष्य जीवन बहुत ही सुन्दर है इसलिए जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें धन्यवाद कहो और जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते उन्हें मुस्कुराकर क्षमा कर दो।

हमें यह याद रखना चाहिए कि सभी मानसिक रोगी केवल अस्पताल में ही नहीं रहते हैं। कुछ हमारे आस-पास खुले में भी घूमते रहते हैं । 
                                                               प्रकृति के नियम: यदि खेत में बीज न डाले जाएँ तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती है।

उसी तरह से यदि दिमाग में सकारात्मक विचार न भरें जाएँ तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं।
                                             
दूसरा नियम है कि जिसके पास जो होता है वह वही बाँटता है। “सुखी” सुख बाँटता है, “दु:खी” दुःख बाँटता है, “ज्ञानी” ज्ञान बाँटता है, भ्रमित भ्रम बाँटता है, और “भयभीत” भय बाँटता है। जो खुद डरा हुआ है वह औरों को डराता है, दबा हुआ दबाता है ,चमका हुआ चमकाता है।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *