Asansol – Jasidih रेलखंड पर 13 घंटे का ब्लॉक देखें रद्द ट्रेनों की सूची, बदलेगा रूट
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल मंडल में मदनकट्टा और जोड़ामो के बीच ब्रिज नंबर 603 तथा लाहाबन और सिमुलतला के बीच ब्रिज नंबर 676 की रिगर्डिंग के लिए 11.02.2024 को 13 घंटे 10 मिनट (06.00 बजे से 19.10 बजे) के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। इसके पहले डीआरएम चेतनानंद सिंह ने संबंधित अधिकारियों को लेकर निरीक्षण भी किया इस दौरान दर्जन पर ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनें गया रूट होकर चलेंगे इसके साथ ही कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है परिणामस्वरूप, ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं:
रद्दकरण (10.02.2024 को होने वाली यात्रा )
1. 03571 जसीडीह-मोकामा पैसेंजर स्पेशल
2. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
Cancelled Trains List रद्दकरण ( 11.02.2024 को होने वाली यात्रा)
1. 03678 बैद्यनाथधाम-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल
2. 03572 मोकामा – जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
3. 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
4. 03769/03770 जसीडीह-झाझा-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
5. 03675/03676 आसनसोल-झाझा- आसनसोल पैसेंजर स्पेशल
6. 13030 मोकामा –हावड़ा एक्सप्रेस
7. 03538/03539 जसीडीह –अंडाल- जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
8. 03573/03574 जसीडीह-किऊल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
9. 03681/03682 आसनसोल-जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल
10. 03581/03582 जसीडीह –बांका-जसीडीह डेमू पैसेंजर स्पेशल
11. 22197 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस
12. 03233 देवघर-झाझा पैसेंजर स्पेशल
11.02.2024 को मार्ग परिवर्तन होकर जाएगी
1.13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस किऊल-जमालपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-खाना
2.17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
किऊल-भागलपुर-गुमानी-रामपुरहाट-सांईथिया-अंडाल-आसनसोल-धनबाद
3. 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना-गया-धनबाद
4. 08440 पटना–पुरी स्पेशल पटना-गया-धनबाद-आसनसोल
5.13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद-गया-पटना
6. 12317 कोलकत्ता-अमृतसर-अकालतखत एक्सप्रेस
धनबाद-गया-पं.दीन दयाल उपाध्याय
11.02.2024 को संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ
1.18184 आरा-टाटा एक्सप्रेस (आसनसोल से संक्षिप्त प्रारंभ) आरा-आसनसोल के बीच ट्रेन सेवा रद्द रहेगी.
2.18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस
(आसनसोल में संक्षिप्त समापन) आसनसोल-आरा के बीच ट्रेन सेवा रद्द रहेगी
3.13207 जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस झाझा से संक्षिप्त प्रारंभ
4. 13208 पटना-जसीडीह- मेमू एक्सप्रेस झाझा में संक्षिप्त समापन
5.03274पटना-देवघर पैसेंजर स्पेशल
झाझा में संक्षिप्त समापन
Amazing source of authentic and Latest news of Asansol
thanks sir