DURGAPUR

Indian Bank ने लोन न चुकाने पर गारंटर के मकान पर लिया कब्जा

40 लाख का लोन हुआ एक करोड़ 40 लाख

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :- किसीके लोन के लिए गारंटर बनना भी भारी पड़ सकता है, इसका अंदाजा शायद दुर्गापुर के इन व्यक्तियों को नहीं रहा होगा। क्योंकि  इंडियन बैंक की बेनाचिति शाखा ने दुर्गापुर के फुलझड़ में लोन गारंटर समीर हालदार के मकान का कब्जा ले लिया। बैंक के अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में मकान पर कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी की गई।

इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार व अमरेश कुमार ने बताया की वर्ष 2011 में दुर्गापुर के जय प्रकाश एंटरप्राइज कंपनी के नाम इंडियन बैंक से 40 लाख रुपया लोन लिया था जो वर्तमान में 1 करोड़ 40 लाख का कुल बकाया है। इसमें गारंटर समीर हालदार और मिथिलेश सिन्हा थे। बैंक ने पूर्व में कंपनी के दीपक सिन्हा के मकान पर कब्जा कर लिया है। जबकि एक और गारंटर का मकान शीघ्र ही बैंक कब्जा लेगा। इस मौके पर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस , अधिवक्ता संग्राम सिंह एस एम जी एसोसिएट्स के मालिक सह रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, शाखा प्रबंधक आलोक रंजन गुप्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *