हिंदी और उर्दू भाषियों पर बंद हो हमला, सभी को पढ़ाये बांग्ला : कांग्रेस
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में आज जिला शासक दफ्तर में संगठन की तरफ से प्राथमिक स्तर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में बांग्ला पढ़ाने को कंपलसरी करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया इस बारे में रवि यादव ने कहा कि जिन लोगों की मातृभाषा हिंदी या उर्दू है उन पर पिछले कुछ समय से बंगाल में एक संगठन द्वारा हमले किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिंदी और उर्दू भाषीयों को स्कूल में बांग्ला पढ़ने का मौका नहीं मिला इस वजह से आज इन लोगों को बंगाल की संस्कृति के साथ जुड़ने में दिक्कत पेश आ रही है भविष्य की पीढ़ी को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में बांग्ला पढ़ाने को कंपलसरी करने की मांग की जा रही है।



वही प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि आज बंगाल में सरकारी मदद से जिनकी मातृभाषा हिंदी या उर्दू है उन पर हमले किए जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि जब यह लोग चाहते हैं कि उन्हें बांगला पढ़ाया जाए तब सरकार को इसका इंतजाम करना होगा उन्होंने सभी स्कूलों में बांग्ला पढ़ाने को कंपलसरी करने की मांग की ।

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने भी इस मांग का समर्थन किया उन्होंने इस मांग के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान यहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम खान कांग्रेस नेता काजल दत्ता युवा कांग्रेस के राहुल रंजन विनय बर्मन जीशान अंसारी ताहिर खान अधिवक्ता राजेश्वर शर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे