Asansol : कांग्रेस ने जीटी रोड जाम किया, पुलिस से धक्का-मुक्की
बंगाल मिरर, आसनसोल : दुर्गापुर बलात्कार कांड के खिलाफ आज कांग्रेस की तरफ से गिरजा मोड पर रोड जाम किया गया काफी देर तक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा गिरजा मोड इलाके में रोड जाम किया गया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शुक्रवार रात एक डॉक्टर छात्रा के साथ बलात्कार किया गया था इसके खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा गिरजा मोड पर रोड जाम किया गया इस मौके पर यहां कांग्रेस नेता शाह आलम प्रसनजीत पुईतुंडी तरुण राय कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि यादव के अलावा अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जिस तरह से दूसरे साल की मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार किया गया उसके खिलाफ आज कांग्रेस ने गिरजा मोड पर रोड जाम किया काफी देर तक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप में रास्ते पर बैठे रहे और दोषियों को सजा देने की मांग की पुलिस विरोधी और टीएमसी विरोधी नारे भी लगाए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की कांग्रेस द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
काफी देर तक जब कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों से नहीं उठे तो पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोड जाम खत्म करने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गापुर में पीड़िता के इंसाफ की मांग पर पुलिस से बहस भी हो गई इस दौरान पुलिस के साथ हल्की धक्का मुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जाम में फंसे एक एंबुलेंस को भी रास्ता दिया गया