Asansol करोड़ों के घोटाले में तहसीन प्यादा, बड़ा खिलाड़ी कोई और : कांग्रेस
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्धमान जिला माइनॉरिटी सेल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट शकील अहमद के बेटे तहसीन अहमद के चिट फंड मामले में तकरीबन 350 करोड रुपए से ज्यादा के रकम के गबन का मामला प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। विरोधी पार्टियों द्वारा इस मुद्दे पर टीएमसी को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ जहां आज भाजपा द्वारा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में चित्रा मोड़ इलाके में रोड जाम किया गया वहीं पश्चिम वर्धमान जिला कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन फिरोज खान ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया।













उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता शकील अहमद के बेटे द्वारा यह घोटाला किया गया है आज टीएमसी शकील अहमद से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन यह होने वाला नहीं है क्योंकि सभी जानते हैं की तहसीन अहमद सिर्फ एक प्यादा है उसके ऊपर बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह खेल खेला है उन्होंने कहा कि 3000 परिवारों को ठगा गया है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि इस मामले की जानकारी प्रशासन, सरकार और मंत्री को नहीं थी ? क्योंकि यह हो ही नहीं सकता कि आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो रही हो और विधायक को इस बात की जानकारी ना हो उन्होंने कहा कि आप सब अनजान बनने का ढोंग कर रहे हैं लेकिन आम जनता का पैसा लूट लिया गया है उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में उसे क्षेत्र के सभी टीम से नेता संलिप्त हैं नहीं तो इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना असंभव था।





