Burnpur की विभा ने मिस बॉडी ब्यूटिफुल का खिताब जीता
बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर की विभा ने मिस बॉडी ब्यूटिफुल का खिताब जीता है। वह जेरोन ( Zerone) प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित जेरोन मिस्टर एंड मिस इंडिया 2021 प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। फाइनल में पहुंचनेवाली वह बंगाल से एकमात्र प्रतिभागी थी। उत्तराखंड के देहरादून में बीते 21 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित हुआ। फाइनस में कुल 40 प्रतिभागी थे। जहां विभा कुमारी को मिस बॉडी ब्यूटिफुल का खिताब मिला। यहां मुख्य अतिथि साहिल खान थे। जज के तौर पर रोहित खंडेलवाल थे। योगिता राणा, मनीष शदीजा, सारांश गोयल, अंजलि चंदेल,
Read More