वैभवी टाइनी टॉट्स के बच्चों ने स्पंदन पार्क में लिया बाल दिवस का आनंद
बंगाल मिरर, आसनसोल ः नन्हें-मुन्हें बच्चों के प्ले स्कूल वैभवी टाइनी टॉट्स के तीनों केन्द्र आसनसोल, बर्नपुर एवं रानीगंज के सैकड़ों बच्चों को लेकर स्पंदन पार्क में बाल दिवस मनाया गया। यहां बच्चों ने खूब मस्ती की। इस मौके पर आसनसोल की प्रभारी अंजुल बागड़ी, बर्नपुर की शिखा बागड़ी, रानीगंज के शिल्पा भरतिया मौजूद थी। वैभवी फाउंडेशन के चेयरमैन जगदीश बागड़ी ने कहा कि वैभवी टाइनी टॉट्स में बच्चों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ पढ़ाया जाता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ मनोरंजन पर भी जोर दिया जाता है, ताकि उन्हें बचपन का आनंद मिलता रहे।