हरिपुर में विधायक कप वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन
इस मौके पर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि युवा टीएमसी कार्यकर्ताओं ने खुद अपने स्तर से यह आयोजन किया है। इसके लिए संजय एवं उसकी पूरी टीम को धन्यवाद। ठंड के मौसम में वालीबाल टूर्नामेंट का आय़ोजन किया है। जिस तरह समाज के लिए सड़क, नाली, लाइट जरूरी है, विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, अगर हम खेल के मैदान पर युवाओं को नहीं ला पाते हैं तो समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। बीते तीन-चार दिन से यहां के युवा इसकी तैयारी में जुटे हैं, उनका उत्साह देखकर अच्छा लग रहा है। यह साधु प्रयास है, युवाओं को खेल के मैदान पर ला पा रहे हैं, युवा संगठन युवाओं को खेल के मैदान तक ला रहा है, यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है। विभिन्न अंचल से जो खिलाड़ी आये है, इससे प्रेरणा लेकर इस अंचल के युवा वालीबाल खेलने के लिए आगे आयेंगे और अच्छे खिलाड़ी बनेंगे। सोशल मीडिया के साथ ही खेल का मैदान भी जरूरी है। मोबाइल से निकालकर खेल के मैदान में युवाओं का लाना गर्व की बात है। संजय एवं उसकी पूरी टीम को शुभकामना, वह लोग इसी तरह समाज के लिए आगे भी अच्छे कार्य करते रहे।