लायंस क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज- लायंस क्लब आफ रानीगंज की ओर से पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह संस्था के सभागार में सम्पन्न हुई।समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व लायंस अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि अतीत का स्मरण करना और अतीत से शिक्षा लेना भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान रखा गया है ।
विशेष अतिथि एवं पूर्व जिला पाल डॉक्टर पीआर घोष ने कहा कि एक लम्बा सफर रानीगंज लायंस क्लब ने तय किया है, और परंपरा के अनुसार सभी सेवा मुल्क काम को करते हुए आज पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि लायंस अपने वर्तमान अतीत तथा भविष्य को ध्यान में रखकर काम करती है ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश जिंदल ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे साथ है ,और उनके आशीर्वाद के बदौलत ही हम लोग इतने लंबे सफर को तय कर पाए है ।वर्तमान को सही रखने वाले ही अतीत को और भविष्य को स्मरण कर सकता है। सचिव राजेश साव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।वहीं इस अवसर पर पूर्व जिला पाल अरुण तोदी, डॉक्टर अब्दुल कायम सह सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान उत्तरीय पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
########फोटो