ASANSOL-BURNPUR

कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस द्वारा वनभोज का आयोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, जामुडिया – आईएनटीटीयुसी से सम्बद्ध केकेएससी की और से रविवार को निघा स्तिथ गुंजन पार्क में बीते वर्ष की भांति इस वर्ष वनभोज का आयोजन किया गया। इस वनभोज में काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर वनभोज का आनंद उठाया। इस दौरान जागो बंगाल की पुस्तकें 100 रूपये करके लोगों में बिक्री की गई ।

इस दौरान आसनसोल के मेयर सह पाण्डेशवर विधायक जितेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिए । उन्होंने ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केकेएससी की और से एक वनभोज का आयोजन किया गया ।काफी संख्या में लोगों ने आकर इस वनभोज का लाभ उठाया ।  8 जनवरी को एनआरसी और कैब के विरुद्ध में जो भारत बंद बुलाया गया है । उनका समर्थन करता हूँ । लेकिन राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश अनुसार कोई भी समस्या का समाधान बंद कर किया नही जाता है । इस बंद में केवल जनता को परेशानीयो का सामना करना पड़ता है । मै एनआरसी और कैब के विरुद्ध में हमेशा लङाई करता रहूँगा । इस मौके राज्य आईएनटीटी यूसी  अध्यक्षा दोला सेन ने  संगठन के कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी। वनभोज में केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह , टीएमसी के जिला चेयरमैन वी शिवदासन दासु , तारकेशवर सिंह , साधन राॅय , मंगल पाण्डे , अलोक दास , बापी बनर्जी , नारायण साव , कल्यान महंती , सुभान मियां आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

#######फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *