पार्किंग के नए ठेकेदार नयन पाल का स्वागत किया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:रानीगंज रेलवे टैक्सी ड्राइवर। वर्क्स यूनियन के तत्वधान में सोमवार को टैक्सी स्टैंड पार्किंग के नए ठेकेदार। नयन पाल का स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि रेलवे प्रशासन के द्वारा बंगाल सिक्योरिटी सर्विस के अधिकारी उत्पल पाल को टैक्सी स्टैंड पार्किंग का कार्यभार सौंपा गया है।
श्री पाल ने बताया कि। टैक्सी स्टैंड। को। भव्य। रूप से सजाया जाएगा। एवं प्रयास किया जाएगा कि। इस विशाल पार्किंग में। टोटो । वाहनों को। पार्किंग के लिए जगह दी जाएगी। जिससे शहर में जाम की समस्या भी दूर होगी। इस मौके पर। रानीगंज रेलवे। टैक्सी स्टैंड यूनियन। के नेता। फूलचंद सोनकर। एवं नवाब। ने बताया कि। रानीगंज की सबसे बड़ी समस्या। टोटो के ठहराव की है। स्टेशन के इस। विशाल। पार्किंग मे टोटो की पार्किंग होने से। जाम की समस्या। बहुत हद तक दूर होगी।