आसनसोल में प्रेस क्लब बढ़ाने का दीदी ने दिया निर्देश, मेयर ने ली जिम्मेदारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बर्दवान जिले दौरे के दौरान आसनसोल के पत्रकारों कोतोहफा मिला। दुर्गापुर में प्रशासनिक बैठक के दौरान आसनसोल के पत्रकारों की ओर से त्रिनंजन चटर्जी द्वारा आसनसोल प्रेस क्लब की मांग दीदी के समक्ष रखी गई ।उन्होंने तुरंत इस पर हामी भरते हुए निर्देश दिया कि आसनसोल में प्रेस क्लब बनाया जाए। आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। दीदी ने कहा कि बंग्ला नववर्ष से पहले तैयार कर दिया जाए ताकि पर गणेश पूजा कर के पत्रकार इसमें प्रवेश कर सके । इस पहल की सराहना पत्रकारों ने की। इससे पत्रकारों में खुशी का माहौल है।