ASANSOL-BURNPUR

स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन 19 उम्मीदवार निर्विरोध जीते

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज-  रानीगंज की विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं में से माने जाने वाले रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति के बीते दिन हुए निर्वाचन में जहां साम, दाम, दंड ,भेद एवं सभी सामाजिक मर्यादा, नीतियों को ताक में  रख कर चुनाव लड़े गए थे, 

वहीं दूसरी ओर रानीगंज के विशिष्ट संस्थाओं में अपना सुनाम अर्जित करने वाली खेलकूद एवं आमोद प्रमोद की संस्था  स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी समिति के इस वर्ष निर्वाचन में खड़ा हुए 28 उम्मीदवारों ने आपसी सुलह नामा कर न सिर्फ  सामाजिक मर्यादा को बरकरार रखा बल्कि संस्था को आर्थिक खर्च से बचाव करते हुए हुए  बिना प्रतिद्वंद्विता की  निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराते हुए अन्य संस्था के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन कर उभरी है।  19 सीटों के लिए 12 मार्च को  होने वाले इस चुनाव के बारे में  जानकारी देते हुए मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुरेश सरायों ने बताया की कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, मंगलवार नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन में 8 उम्मीदवार अजीत कुमार कयाल, अनूप सराफ ,बलराम झुनझुनवाला, दीपक जलान, मनजीत सिंह, राजकुमार गढ़वाला, राजेश खंडेलवाल, सज्जन कुमार भालोटीया एवं सतीश खेमका ने अपने नामांकन वापस ले लिए।जबकि चुनाव में 19 उम्मीदवार  निर्विरोध जीत हासिल किया ।यह निर्विरोध उम्मीदवार अनिल पोद्दार , अंकित सर्राफ,  अनूप कुमार गुप्ता,  दीपक केजरीवाल,  गौतम सराफ,  गोपाल खेरीया,  गोपाल लोसलका,  हर्षवर्धन खेतान,  जुगल किशोर गुप्ता , पवन बाजोरिया, पवन केजरीवाल , राजेश कुमार टांटिया,  रविशंकर क्याल , समीर झुनझुनवाला  सौरभ खेतान , श्रीवर्धन शराफ़,  सुधीर अग्रवाल,  विनय कुमार खेतान  एवं विवेक चौधरी है। ज्ञात हो की 19 सीटों के लिए होने वाली इस  निर्वाचन में  25 सदस्य नई कमेटी गठित किए जाएंगे, जिसमें जीते हुए 19 उम्मीदवार जबकि दो पदेन एवं 4 संयोजित सदस्य होंगे ।इस चुनाव में सहायक चुनाव के रूप में अशोक सराफ(एल आई सी) एवं प्रमोद जैन है। ज्ञात हो कि प्रतिभाशाली युवा अध्यक्ष अनीश पोद्दार के नेतृत्व में स्पोर्ट्स असेंबली विशाल संस्था का प्रवेश द्वार एनएसवी रोड से आरंभ किया गया है विभिन्न त्योहारों पर महानगरों की तर्ज पर एक से बढ़कर एक इवेंट संस्था के सदस्यों को निशुल्क उपलब्ध करवाकर अनीश पोद्दार ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है इसलिए संस्थापक सदस्य एवं संस्था के अधिकतर सदस्य उनके समर्थन में उन्हें ही अध्यक्ष पद का दायित्व देने का अनुरोध कर रहे हैं उनके कार्यकाल में जो कार्य हुआ है वह ऐतिहासिक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *