ASANSOL-BURNPUR

केकेएससी का होली मिलन समारोह

बंगाल मिरर, पांडेश्वर। आइएनटीटीयूसी से संबद्ध कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस द्वारा बहुला में होली मिलन समारोह का आय़ोजन रविवार की शाम किया गया। यहां बतौर अतिथि पांडेश्वर के विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पांडेश्वर में विधायक बनने के बाद इन 4 साल की स्मृतिया हैं, जीवन के किसी जिन स्मृतियों को हम संजोकर रखते हैं, जो कुछ लम्हें हम हमेशा याद रखेंगे, उसमें यहां का होली मिलन हमेशा मुझे याद रहेगा, जो प्यार, स्नेह यहां देखने को मिलता है, कोयलांचल का एक अलग संस्कृति होती है, कुछ गांव की मिठास, कुछ शहर का अंदाज होता है, जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं, इसे आप महसूस कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोलियरियों में हमलोगों ने देखा है कि होली पर अपनापन के कारण कुछ एसी हरकते की जाती है, अगर यह दूसरे शहर में कर दिया जाये तो मुकदमा हो जाये, होली पर जो पकवान कोलियरी में रहनेवालों के घर पर बनते हैं वह भारतवर्ष में कहीं नहीं मिलेगा, एक-दूसरे को अपने घर बुलाकर भोजन कराना और होली खेलने की प्रथा अन्य संस्कृतियों से भिन्न है, यह हमें प्यारी है। इतने लोगों को यहां आने और संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है। यह मौका हरेराम सिंह जी के कारण मिलता है। हमारी संस्कृति को धरोहर के रूप में बचाकर रखें। उन्होंने कहा कि इसीएल के कार्मिक निदेशक काफी मिलनसार एवं सरल व्यक्ति हैं। ईश्वर की कृपा उनपर और उनके परिवार पर बनी रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *