ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज में शास्त्रीय संगीत का आयोजन

 बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज ।रानीगंज म्यूजिकल सर्किल की ओर से श्री सीताराम जी भवन में शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अंतरराष्ट्रीय   सारंगी वादन पटना के उस्ताद रोशन अली ,कोलकाता के तबला वादन श्री उज्जवल राय ,तानपुरा श्रीमती पुष्पा मंडल एवं संगीत कार महिंद्र खेतान प्रमुख रूप से हिस्सा लिया ।

    इस मौके पर भगवान श्री राम के राज्यपाल के संगीत कला का प्रस्तुति बहू खूबी की वह उन्होंने अपने हुनर के माध्यम से यहां उपस्थित श्रोताओं को मन मुग्ध करते रहे इस में जहां रोशन अली का सारंगी वादन का जादू देखने को मिला वहीं दूसरी ओर तबला वादक उज्जवल राय का बहुत ही लोगों को आकर्षित किया इस अवसर पर एक तरफ जहां श्री महेंद्र खेतान ने कहा कि यह नगर बड़ा प्यारा नगर है और आज भी यहां लोग शास्त्री संगीत को समझते हैं वैसा ही कुछ रोशन अली ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में इस विधा से लोग दूर हट रहे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि शास्त्रीय संगीत के माध्यम से निकलकर जो भी कलाकार सामने आए हैं उनकी अपनी पहचान बनी है और बहुत दूर तलक तक इनकी आवाज में सुनाई पड़ती है रानीगंज की धरती आज भी संगीत कला प्रेमी है यह देखने को मिली मैं वर्ष मैं 1981 में यहां आया था तब भी ऐसे श्रोता मिले थे आज भी मिली है संगीत साधना है इसे कभी भूलना नहीं चाहिए इस अवसर पर रानीगंज के समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान श्री ओम प्रकाश बाजोरिया प्रमुख उपस्थित थे वहीं विशेष रुप से उप मेयर तबस्सुम आरा भी हिस्सा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *