ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज में रोड रेस का आयोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज –मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप एवं शिशु बागान एथेलेटिक्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार की संध्या 5 किलोमीटर मैराथन रेस का आयोजन स्थानीय शिशु बागान स्थित रोबिन सैन स्टेडियम में संपन्न हुई। यह मैराथन रेस स्वर्गीय सतनारायण खेतान, स्वर्गीय दूधेश्वर सिंह एवं स्वर्गीय जवाहर लाल केसरी के स्मृति में की गई ।

इस मैराथन रेस में हिस्सा लेने लिए हुए लगभग साढे 800 प्रतियोगियों को रानीगंज के बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने हरी झंडी देखकर मैराथन के लिए रवाना किया। दो ग्रुपों में हुए इस मैराथन रेस में अंडर सिक्सटीन  पुरुषों में प्रथम झारखंड के मोन बौद्ध मंडल ,द्वितिय झारखंड के ही सुरेश गिलुवा, हावड़ा के रोहित प्रसाद, जबकि अंडर 16 बालिकाओं में प्रथम स्थान झारखंड के नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान जामताड़ा के काजल कुमारी,वहीं  तृतीय स्थान माईथान के सीमा बादयकर ने हासिल किये।

 दूसरी ओर ओपन टू ऑल में प्रथम स्थान झारखंड के चाइबासा के रखने वाले मुकुंद बांद्रा, द्वितीय स्थान दुमका के रहने वाले ब्रांतिश मरांडी  तृतीय स्थान दुर्गापुर के रहने वाले संजीत शर्मा को प्राप्त हुए।
 वहीं महिलाओं में प्रथम स्थान रानीगंज अंचल की रहने वाली महिला श्यामली सिंह, द्वितीय स्थान झारखंड के अनिता दास जबकि तृतीय स्थान दुर्गापुर के रहने वाले रिसिता घोष को प्राप्त हुए । प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में चेयर पर्सन संगीता सारडा, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान,  श्रीमती राजपति देवी ,मालती देवी, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी प्रसनजीत बसाक, मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के विजय सर्राफ, रानीगंज के पुलिस अधिकारी अंजन कुमार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।  पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को ₹5हजार नगद ट्रॉफी तथा पुष्प गुच्छ  द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 3 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी ₹2हजार  व अन्य दोनों ग्रुप के 10 -10 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹1हजार नगद एवं मैडल प्रदान की गई। मैराथन रेस के प्रमुख कार्यकर्ता रोबिन सिंह ने बताया कि बीते 2 वर्षों से इस तरह का मेराथान रेस का आयोजन की जा रही है।  इस वर्ष साडे आठ सौ प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगी रानीगंज के अलावा झारखंड तथा  बिहार के प्रतियोगी उपस्थित थे। मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के अशोक अरोड़ा ने बताया कि इस मैराथन रेस में मॉर्निंग वॉकर योग ग्रुप सहित रानीगंज वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,एवं इसे सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन हषर्वर्धन खेतान ने किया
 जबकि इसे सफल बनाने में मनोज केसरी, कौशल सिंह, पी के सिंह,प्रमोद सिंह ,डा मनोज कुमार, रवि केसरी ,पप्पू गढ़वाला महेंद्र साव, विमल बाजोरिया, सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही ।
#####फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *