देबकुमार चटर्जी को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार समिति का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल – प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार समिति(पीएमजेकेवाईपीएस) का राष्ट्रीय महासचिव पश्चिम बंगाल के सामाजिक कार्यकर्ता देबकुमार चटर्जी को बनाया गया है। समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गोपाल सत्पपथि ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। यह दायित्व मिलने के बाद विशिष्ट समाजसेवी सह समिति के राष्ट्रीय महासचिव देबकुमार चटर्जी ने कहा कि समिति की ओर से उन्हें जो महत्वूपूर्ण दायित्व दिया गया है, वह पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार पूरे देश में करेंगे। ताकि समाज के जरूरतमंद लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।