पूवोत्तर राज्यो की ओडीसा के कटक में 04,05अप्रैल को होनेवाली निरंकारी संत समागम को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल:पूवोत्तर राज्यो की ओडीसा के कटक में 04,05अप्रैल को होनेवाली निरंकारी संत समागम को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया है।
शुक्रवार को सन्त निरंकारी मंडल के सचिव सीएल गुलाटी ने आसान निरंकारी मिशन के सभी जोनल इंचार्ज शाखा प्रभारियो को एक पत्र जारी कर कहा है की मिशन कानून की पालन करते हुए व सरकार की सलाह को मानते हुए कटक की दोदिवसीय समागम को स्थगित किया है इसके अलावा हरियाणा के आध्यात्मिक स्थल समालखा में दिल्ली एवं हरियाणा का होनेवाली एनवायएस समागम को भी फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि कटक में होनेवाली समागम में पश्चिम बंगाल से लगभग दस हजार निरंकारी श्रद्धालु भाग लेनेवाले थे ।