लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष राजेश जिंदल को सर्वश्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष का पुरस्कार
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ।लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष राजेश जिंदल को सर्वश्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष का पुरस्कार और सम्मान मानपत्र दी गई बर्दवान संस्कृति मंच में आयोजित21वा लाइंस जिला सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नवल जे जोल ने उन्हें अपने हाथों से दिया साथ में जिला भर के अध्यक्ष एवं जिलापाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नवल ने कहा की सेवा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आई है समय के अनुरूप हम लोगों ने आंखों की चिकित्सा के माध्यम से सेवा शुरू की थी लेकिन अब सबसे अधिक जरूरत महसूस की जा रही है डायबिटीज के क्षेत्र में इस दिशा में सब को आगे आना होगा इस अवसर पर विशेष अतिथि पूर्व निर्देशक विष्णु बाजोरिया पूर्व जिला पाल आरती चौधरी ओपी जस डॉक्टर अब्दुल कयूम रमेश सिंह अरुण तो दी डॉक्टर पीआर घोष प्रमुख उपस्थित थे इस अवसर पर विभिन्न विकल्पों की ओर से फोटो प्रदर्शनी एवं मार्च पार्क रैली के माध्यम से अपने क्लब में की जाने वाली कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया रानीगंज लायंस क्लब के सचिव राजेश साव ने कहा कि पूरे जिला में हम लोग अपने कार्यों के बदौलत आगे बढ़ते रहे हैं और सेवा के क्षेत्र में एक तरफ शिक्षा को विशेष महत्व देते हैं वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य को इसके अलावा हम लोग पूरे वर्ष भर सेवा मूलक कार्य करते हैं आज हम लोग बेहद खुश हैं कि यह सम्मान हम लोगों को मिला