ASANSOL-BURNPUR

चेंबर भवन का किया गया सुसज्जित

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल चेम्बर भवन मे चेम्बर के कार्यकारिणी की बैठक हुई । जिसमे चेम्बर को जिस तरह से सुसज्जित किया गया है उसकी सभी ने काफी सराहना की ।

सर्वप्रथम सभी सदस्यों के बीच कोरोना से बचाव के लिये मास्क एवं सेनेटाइजर से हाथ धुलाया गया ।
चेम्बर को सुसज्जित करने के लिये जिन सदस्यों ने आर्थिक मदद की सभी का नाम पढ़ कर सुनाया गया साथ ही साथ 27 नये सदस्य भी बनाये गये । आगामी चार अप्रैल को अगर कोरोना का पाबंदी नहीं रहा तो चेम्बर के नये सुसज्जित भवन का उद्घाटन किये जाने पर सहमति बनी । बैठक मे चेम्बर के विभिन्न मुद्दों पर फैसला लिया गया ।
बैठक मे ओम बगडिय़ा, जगदीश केडिया, शम्भु नाथ झा,सोभन बासु, सत्यनारायण दारूका,बुलु चटर्जी, नरेश अग्रवाल,मनिंदर कुन्दरा, सतपाल किर, जगदीश बागड़ी, विनोद केडिया, श्रवन अग्रवाल, मुकेश तोदी, सतीश सेठ एवं अनन्य सदस्य मौजूद थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *