गरीबों में अनाज बाँटेगी पायल पीस फाउंडेशन : सैयद इम्तियाज
बंगाल मिरर , आसनसोल: बर्नपुर के विशिष्ट व्यवसायी एवं समाजसेवी सैयद इम्तियाज ने लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों की मदद के लिए पायल पीस फाउंडेशन की ओर से अनाज वितरण का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया कि विशेषकर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बर्नपुर एवं हीरापुर के विभिन्न इलाकों में गरीब लोगों को 1 दिन बाद करके रोजाना 3000 लोगों को पायल पीस फाउंडेशन की ओर से अनाज का पैकेट दिया जाएगा।
ताकि लाकडाउन के दौरान गरीब परिवार अपना भरण-पोषण कर सके उन्होंने कहा कि पहले बानपुर अंचल में यह दिया जाएगा । इसके बाद आसनसोल अंचल में भी वह लोगों को देने का प्रयास करेंगे।