250किलोमीटर पैदल चलकर तीन बच्चों अौर तीन महिला सहित कुल नौ लोग खड़गपुर पहुँचे
* ये लोग ठेका श्रमिक हैं. ये लोग महाराष्ट्र के मालेगांव जिला के निवासी हैं।
* तृणमूल पार्षद अंजना साखरे ने दिखाई दरियादिली,प्याज के ट्रक में भेजा महाराष्ट्र
बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, खड़गपुर : खड़गपुर शहर ने कोरोना वाइरस का दहशत अौर अातंक शनिवार को महाराष्ट्र के मालेगांव के तीन परिवार,जिसमे तीन व्यक्ति ,तीन महिलाएं अौर तीन मासूम बच्चों की अांखो में देखा.जो 250 किलोमीटर वर्द्धमान से भूखे अौर पैदल चलकर खड़गपुर शहर पहुँचे अौर कोरोना वाइरस को मुंहतोड जवाब देते हुए अपने हिम्मत अौर अपने ज्जबा परिचय देते हुए अपने गांव की अोर हावडा -मुम्बई मुख्य सडक पकड़कर बढने वाले थे
.लेकिन खड़गपुर शहर के एक समाजसेवी अौर रेलकर्मी की नजर उन
पर पडी .उन्होंने उनसे पूछताछ किया.जानकारी मिलने के बाद नवीन अग्रवाल ने उनके खाने पीने की व्यवस्थाप किया.अौर खड़गपुर शहर के वार्ड नम्बर 15 के पार्षद अंजना साखरे से सम्पर्क किया.सूचना मिलते ही पार्षद अंजाना साखरे उन से मिलने
पहुँची.बच्चों सहित उन लोगो का गुरुद्वारा में रहने का अौर खानेपीने का प्रबंद किया गया.उनके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से पूरे सुरक्षा के साथ महाराष्ट्र से अाने वाली प्याज के ट्रक में उन्हें बैठकर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया.जब ये लोग ट्रक से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो रहे थे खास करके उन मासूम बच्चों के अाखों में खुशी की लहर अौर पुरुष अौर महिलाअो के अांखो में मनवता के प्रति कृतज्ञता का भाव देखा गया.