एचएमएस ने दी एक लाख की सहायता
बंगाल मिरर, आसनसोल । आसनसोल । कोरोनावायरस संक्रमण रोकने तथा लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र के गरीब लोगों को भोजन मिलने में परेशानी ना हो । इसके लिए हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोलियरी मजदूर कांग्रेस सीएमसी द्वारा ₹100000 की सहायता राशि वेस्ट बंगाल आपातकालीन सहायता फंड में दी गई। इसका चेक विधायक जितेंद्र तिवारी को प्रदान किया गया । एचएमएस के केंद्रीय नेता शिव कांत पांडे ने सहायता राशि का चेक विधायक जितेंद्र तिवारी के माध्यम से रिलीफ फंड के लिए भेजा। जितेंद्र तिवारी ने यूनियन की ओर से सहायता का स्वागत करते हुए कहा कि अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है संकट की घड़ी में जो भी सक्षम है वह गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए । विधायक जितेंद्र तिवारी ने सभी से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी सरकार एवं स्वास्थ विभाग के निर्देशों का पालन करें । संकट की घड़ी में जो भी सक्षम है वह गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए ।