मेयर के माध्यम से विभिन्न संस्थाओं ने दिया अनुदान
बंगाल मिरर, आसनसोल । कोरोना से निपटने के लिए शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से संस्था एवं संगठन मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़-चढ़कर अनुदान दे रहे हैं । गुरुवार को भी आसनसोल के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न संगठनों ने मेयर जितेंद्र तिवारी को अनुदान राशि का चेक सौंपा ।
आसनसोल के व्यवसायी सचिन राय ने ₹100000 के अनुदान राशि का चेक, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल द्वारा संचालित श्री श्याम मंदिर आसनसोल की ओर से ₹51000 का अनुदान राशि का चेक, बस्तीन बाजार स्थित श्री श्री दुर्गा मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ₹51000 का चेक तथा कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस झांझरा यूनिट द्वारा ₹25000 की राशि का चेक आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी को
सौंपा। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में शिल्पान्चल के लोगों का सहयोग सराहनीय है और भी जो अन्य सक्षम लोग हैं वह भी इस स्थिति में मदद के लिए आगे आए।