श्री श्याम मंदिर ने दिए 51000
बंगाल मिरर, आसनसोलः श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल द्वारा संचालित श्री श्याम मंदिर आसनसोल की ओर से करो ना बचाव से निपटने के लिए राज्य आपदा नियंत्रण कोष में ₹51000 का अनुदान दिया गया ट्रस्ट की ओर से सचिव अरुण पंसारी जीतू सिंह आनंद पारीक सुदीप अग्रवाल आदि ने मेयर जितेंद्र तिवारी को सहायता राशि का चेक सौंपा गौरतलब है कि करुणा से बचाव के लिए राहत हेतु शिल्पांचाल के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग अनुदान दे रहे हैं।