डिस्कवरी फैशन की ओर से गरीबों में बांटे गए अनाज
बंगाल मिरर, आसनसोल: लॉक डाउन के दौरान गरीब लोगों के बीच डिस्कवरी फैशन आसनसोल और आसनसोल बाजार कमेटी की ओर से अनाज एवं सब्जी वितरण किया गया वार्ड संख्या 30 के सुकांतापल्ली में बाजार कमेटी के महासचिव पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने सैकड़ों गरीबों को अनाज एवं सब्जी प्रदान किया।
यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक भी उपस्थित थे उन्होंने भी गरीबों के बीच अनाज सब्जी बिस्कुट नमकीन आदि वितरण किया इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया लोगों की भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए आयोजन स्थल पर मार्किंग कर दी गई थी
इस मौके पर कमेटी की ओर से विकास गुप्ता संदीप चौधरी दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे इसके साथ ही डिस्कवरी फैशन के मालिक पिंटू गुप्ता ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को अगर सहायता की जरूरत हो तो वह उनके हेल्पलाइन नंबर 6294642196 से संपर्क करें वह लोग उन्हें अनाज पहुंचाएंगे