समाजसेवी भोला सिंह ने कर्म योद्धाओं को दिया राशन
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सलानपुर :
रूपनारायणपुर
अखबार हकरों को राशन दिया गया आटा चावल दाल इत्यादि दिया गया जो इस मुसीबत की घड़ी में कर्म योद्धा बनकर घर घर जाकर पेपर पहुंच जाते हैं और हम लोग इसी पेपर को देख कर सही जानकारी मिलती है रूपनारायणपुर टीएमसी समाज सेवा भोला सिंह की ओर से 10 जना होकर को यह राशन दिया गया है जो होकर घर घर जाकर पेपर पहुंचाते हैं और बस स्टैंड में रहकर पेपर देते हैं जो इस दुख की घड़ी में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं जो कोरोनावायरस के डर से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे वही पेपर हो कर लोग घर जाकर बस स्टैंड में खड़े होकर पेपर दे रहे हैं इस इस मुसीबत की घड़ी में भी


