घर पर ही रहकर करे इबादत : फिरोज
बंगाल मिरर ,आसनसोल :सामाजिक संस्था पीस इंडिया की ओर से चेयरमैन फिरोज खान ने मुस्लिम समाज से अपील किया है कि लॉकडाउन के कारण आनेवाले रमजान के दौरान बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। रमजान की सारी इबादत और इफ्तार को घर मे ही रह कर करे। प्रशासन ने जो दिशानिर्देश दिये हैं,
उसका पालन करें, क्योंकि इससे हमारे और परिवार के साथ पूरे देश का फ़ायदा है। सभी लोग इफ्तार अपने घर में ही करें, गरीब, जरूरतमंदों के लिए इफ्तार और सेहरी का इंतजाम करें, ताकि कोई भूखा न रहे।
कोई भी इफ्तार पार्टी कर भीड़ नहीं लगाये।