प्रवासी मजदूर औऱ लेबर कानून के मुद्दे पर सीआरएम सी ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालनपुर, ः एनएफआईआर, इंटक औऱ आईटीएफ से सम्बद्ध चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस ने बुधवार सुबह प्रवासी मज़दूर ओर लेबर लौ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। चित्तरंजन थाना पुलिस निरीक्षक ओर पश्चिम बर्धमान डीएम के माध्यम से सीआरएमसी ने ज्ञापन में कहा है कि सरकारी संस्थाओं को privatize करना बंद करे सरकार। नए लेबर कानून में को रद्द किया जाए। प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर इद्रजीत सिंह, उमेश मंडल, एसके लहा के साथ कई कार्यकर्ता मोजूद थे। कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस के साथ चितरंजन कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदर्शन किए और विरोध जताए केंद्र सरकार के विरोध में।