पति की याद में किया रक्तदान शिविर
रिंकू चौबे, बंगाल मिरर, कुल्टी:
रक्तदान के इतिहाश में मंगलवार को कुल्टी में एक नया अध्याय जुड़ गया , जब कुल्टी रानितलाब अमरसंघ में कुल्टी के जाने माने समाजसेवी, सेल ग्रोथ वर्क्स के कर्मी , फोटोग्राफर स्वर्गीय बापी पोरेल की प्रथम वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पत्नी मिठू पोरेल ने पति की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान कर समाज को नया संदेश दिया ।
साथ ही पति की याद में उनके प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन में सहयोग कर रक्तदान सेवा के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा ।
कुल्टी रानितलाब वर्क्स रोड स्थित अमरसंघ क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर से पूर्व सर्वप्रथम 71 नम्वर वार्ड के पार्षद अरुण भंडारी ने रक्तदान शिविर स्थान को पूरी तरह सेनेटाइज कराया ।
उसके बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी स्वर्गीय बापी पोरेल की याद में 2 मिनट का मौन रखकर किया गया ।
उसके बाद आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से अमरसंघ , अनिर्बान क्लब एवम कुल्टी टाउन सोशल वेलफ़ेयर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया ।
इस दौरान स्वर्गीय बापी पोरेल की पत्नी मिठू पोरेल ने अपने जीवन काल का प्रथम रक्तदान अपने पति के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर किया ।
इस अवसर पर तीन महिला मिठू पोरेल, देबोलिना सेनगुप्ता, एवम दीपा घोष ने रक्तदान किया ।
जबकि शिविर में पांच युवा अमीर खान, इब्रान खान, प्रवीण मंडल, गौरांग बाउरी एवम आकाश बक्शी ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान कर रक्तदान के क्षेत्र में सेवा का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर 3 महिला एवम 19 पुरुष समेत कुल 22 लोगो ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से तकनीशियन रिना प्रतिहार, देबराज चौधरी , रक्तदान शिविर के संयोजक सह अमरसंघ क्लब के पिंटू चटर्जी, शोभन बनर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे,
कुल्टी टाउन शोसल वेलफ़ेयर के सचिव तपन सरकार , संस्थापक सदस्य देविदास नायक , अशीम बिस्वास, शिखा बागची, गोपीकृष्ण दत्त, प्रणव चटर्जी सहित स्वर्गीय बापी पोरेल के परिजन, अमर संघ एवम अनिर्बान क्लब के सदस्य बीशेष रूप से मौजूद थे ।