ASANSOL-BURNPUR

फीस में छूट की मांग पर अभिभावकों ने एजी चर्च स्कूल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज    –   फीस की रियायत  को लेकर अभिभावकों ने रानीगंज के एजी चर्च स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.   रानीगंज के गिरजा पाड़ा स्थित एजी चर्च स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने लॉक डाउन की स्थिति में अप्रैल-मई एवं जून महीने का फीस कम करने के अनुरोध पर ज्ञापन सौंपा   l   शुक्रवार को 200 से ज्यादा अभिभावकों ने स्कूल में छुट्टी के दौरान 3 महीने की फीस कम करने के अनुरोध पर करीब 2 घंटे तक स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया उसके पश्चात स्कूल प्रबंधक के द्वारा दो-तीन अभिभावकों को अंदर बुला कर जल्दी इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया    l    विद्यार्थियों के अभिभावकों में अभिषेक खंडेलवाल, मनोज कुमार सिंह ,बाप आनंदी, अजीत बोरा, अंकित शर्मा, कैलाश केजरीवाल ने बतलाया कि विद्यार्थियों के मार्च महीने तक की फीस सभी ने स्कूल में जमा करवा दी है उसके पश्चात 3 महीने की फीस मैं रियायत देने की मांग की गई है कई दिनों से स्कूल कार्यालय में जाकर स्कूल के प्रबंधक से फीस कम करने का निवेदन किया जा रहा था परंतु स्कूल की तरफ से अभी तक  कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने के कारण मजबूर होकर आज स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है l अभिभावकों की तरफ से स्कूल मैनेजमेंट को फीस मैं रियायत देने की मांग को लेकर सैकड़ों अभिभावकों के हस्ताक्षर करके प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसे स्कूल प्रबंधन ने स्वीकार किया है   l    स्कूल प्रबंधन के अनुसार जल्द ही इस मामले में उचित निर्णय लिया  जाएगा आश्वासन देने पर अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया. I अभिभावकों ने कहा कि अगर फीस मैं रियायत नहीं मिलती तो आने वाले दिनों में आंदोलन भी किया जा सकता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *