कोरोना योद्धा देबकुमार चटर्जी को विभिन्न संस्थाओं ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, कोलकाता: लॉकडाउन के दौरान बंगाल के विभिन्न हिस्सों में गरीब लोगों के लगातार सेवा कर रहे राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देब टीवी के सीईओ देबकुमार चटर्जी को उनके सराहनीय कार्य के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित किया गया है।
देब कुमार चटर्जी को पश्चिम बंगल विकास फाउंडेशन, नेशनल क्राइम कंट्रोल ब्यूरो,
इंडिया गिविंग फाउंडेशन, नैहाटी पुनर््जन्म, संकल्प फाउंडेशन, तपशिली फेडरेशन समेत
विभिन्न प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय संस्थाओं ने उनके सराहनीय कार्य को सम्मान देते हुए उन्हें सम्मानित किया है।