भूख मिटाने के लिए भूखहड़ताल पर बैठे सफाई कर्मी
राहुल तिवारी, बंगाल मिरर, आसनसोल ः एक तरफ जहां कोरोना काल मे पूरे देश के सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा का खिताब देकर इज्जत और सम्मान दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित रिलायंस मार्केट में पिछले कई वर्षों से काम कर रहे 25 सफाई कर्मियों ने कंपनी के मेन गेट में ताला लगाकर बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए है सफाई कर्मियों की अगर माने तो रिलायंस मार्केट में करीब 25 सफाई कर्मी काम करते है जिनमे से 10 सफाई कर्मियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है ये कहकर के लॉक डाउन के दौरान कंपनी की अवस्था काफी खराब है जिसके कारण कंपनी इतने सफाई कर्मी नही रख शक्ति अब ऐसे में कंपनी के अन्य सफाई कर्मियों की भी रोजगार से बेरोजगार होने की संकट महसूस होने लगी है जिसको लेकर उन्होंने अपने अन्य 10 सफाई कर्मियों के साथ देते हुवे कंपनी से ये मांग कर भूखहड़ताल पर बैठ गए के कंपनी में 25 सफाई कर्मी काम करते थे तो 25 ही सफाई कर्मी काम करेंगे क्यों कि पूरे रिलायंस मार्केट की साफ सफाई के लिए 25 सफाई कर्मियों की जरूरत होती है तो कंपनी बाकी के 10 सफाईकर्मियों की जिम्मेवारी 15 सफाई कर्मियों के ऊपर क्यों देना चाहती है कंपनी कुछ दिनों के बाद बाकी के सफाई कर्मियों को भी बाहर का रास्ता दिखा शक्ति है उस समय उनका साथ कौन देगा इस लिए कंपनी के तमाम सफाई कर्मी अपनी और अपने परिवार का भूख मिटाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए है