कुल्टी मदद फाउंडेशन के रक्तदान शिविर का विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, कुल्टी:
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर के सहयोग से एवम आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक की देख रेख में कुल्टी रविन्द्र कला केंद्र में रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा
रविन्द्र नाथ टैगोर के मूर्ति पर माल्यार्पण के वाद शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया ।
रक्तदान शिविर में 6 महिलाओ समेत कुल 21 लोगो ने रक्तदान किया, इस अवसर पर महिला समाजसेवी शिखा बागची ने शिविर में अपना 94 वां रक्तदान किया ।
शिविर में समाजसेवा एवम रक्तदान के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के लिए समाजसेवी कृष्णा प्रसाद को कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , अध्यक्ष मंजीत सिंह एवम संयोजक किरण प्रसाद ने अंगबस्त्र एवम मानपत्र देकर रक्तदान सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया ।
जबकि कुल्टी की महिला समाजसेवी मिठू पोरेल को रक्तदान के क्षेत्र में बिशिष्ट कार्य के लिए रक्तदान सम्मान देकर सम्मानित किया गया । मिठू पोरेल बिगत कुछ दिन पूर्व अपने पति की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर के साथ स्वंय रक्तदान कर समाजसेवा के क्षेत्र में बिशिष्ट कार्य किया था ।
इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथियो में सेल रॉट्स के सीईओ के चंद्रशेखर, महाप्रबंधक उज्ज्वल मुखर्जी, आसनसोल नगरनिगम की उपमेयर तब्बसुम आरा,वोलेंट्री ब्लड डोनर्स आर्गेनाईजेशन के तपन महत्ता, अशीम सरकार, आसनसोल ब्लड बैंक के मुख्य चिकितसा अधिकारी डॉ संजीत चटर्जी, कुल्टी नागरिक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह,
सत्यदेवा एडु के निदेशक पंकज प्रसाद एवम डीकोजी स्कूल के प्रिंसिपल सुमन कुमार मिश्रा
समाजसेवी डॉ सुबोल चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास,
70 नंबर वार्ड के पार्षद प्रेमनाथ साव, सोमा दास, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, पार्षद अरुण भंडारी, ह्यूमन राइट्स की इंद्राणी गुप्ता, गोपी कृष्ण दत्त, अशीम बिस्वास, सहित शिल्पांचल के बिभीन्न समाजसेवी संगठन के सदस्य उपस्थित थे ।