RANIGANJ-JAMURIA

काजोड़ा में युवा तृणमूल द्वारा हेल्थ किट वितरण

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज। तृणमूल कांग्रेस की ओर से अंडाल के काजोड़ा प्रगतिशील क्लब में आरोग्य योजना के तहत हेल्थ पैकेज किट वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर, पांडेश्वर विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के हाथों हेल्थ किट वितरण की शुरूआत की गयी। इस मौके पर पांडेश्वर विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन से लेकर जिस तरह से युवा कार्यकर्ता आगे आये हैं, वह काफी सराहनीय है।

समाज में लोगों जब जिस चीज की जरूरत है, वह चीज दे रहे हैं। लॉकडाउन के समय गरीबों को अनाज दिया, अब स्वास्थ्य किट दे रहे, इसमें सैनिटाइजर, 100 रुपये के दवा का कूपन आदि है, अन्य क्षेत्र के युवाओं को यहां के युवाओं से सीख लेने की जरूरत है। अंडाल के सीनियर लोगों के प्यार व सहयोग से ही युवा उत्साहित होकर कार्य कर रहे हैं। वह लोग आनेवाली पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2021 के चुनाव में सीपीएम शायद ही टिक पायेगी, जनता पहले भी उनके साथ नहीं थी, हमारे लोग पूरी तरह से सक्रिय नहीं थे, इस कारण वह लोग जीते थे। हमलोग के सारे नेता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी जोड़ाफूल हैं, वहां जायें, इसके लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। ममता बनर्जी के साथ जो हैं, हम उनके साथ हैं। युवा समाज ही आगे का रास्ता दिखायेगी, किस तरह विरोधियों से हमलोग सीट छीनकर लायेंगे। उन्होंने कहा कि गलवन में बंगाल के भी दो जवान शहीद हुए हैं, हमलोग उनके परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने आर्थिक अनुदान के साथ ही उनके आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *