RANIGANJ-JAMURIA

सांसद, विधायक हुए फेल, संकट में काम आये तृणमूल नेता ः जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया में युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर व पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने किया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोरोना के समय पूरे देश में निर्देश था कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और घर से बाहर न निकलें, लेकिन हमारी मुख्यमंत्री ने जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर बंगाल की जनता के प्राणों की रक्षा का काम किया, दुनिया में कहीं कोई नेता इस तरह का कार्य करते नहीं देखा गया। कोरोना से हमारे विधायक तमोनाश घोष का निधन हो गया, मंत्री सुजीत बोस अस्पताल में भर्ती थे, फिर भी दिल्ली में बैठी केन्द्र सरकार कह रही है कि बंगाल में काम नहीं हो रहा है, यह सब होने के बाद भी मुख्यमंत्री खुद अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं, हमारे विधायक की मौत हो रही है, मंत्री अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

फिर भी दिल्ली की सरकार का मन नहीं भर रहा है,  वह लोग एसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूरे देश में जो नहीं हुआ वह ममता बनर्जी ने किया। कोरोना में गरीब आदमी भूखा न रहे, इसलिए सभी गरीबों को मुफ्त में राशन देना शुरू किया, जिनका कार्ड नहीं उन्हें फूड कूपन से चावल दिया, मिड डे मील का चावल बच्चों के परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि दीदी ने हम सभी को निर्देश दिया है कि जनता के साथ रहे हैं। तीन महीने से जामुड़िया में सभी नेता एवं कार्यकर्ता सक्रिय रूप से कार्य करते रहे। रक्त की कमी होने पर इसे दूर करने के लिए विभिन्न अंचल में रक्तदान कर रहे हैं। युवा टीएमसी के पूरी टीम को रक्तदान शिविर आयोजन के लिए अभिनंदन करता हूं, बंगाल में अन्न और खून के कमी से किसी को नहीं मरने देंगे। जो लोग हमारे बंगाल को कलुषित और बदनाम करना चाहते हैं, उनके खिलाफ हमें जोरदार आवाज उठाना होगा। यहां हमारा विधायक नहीं है, सीपीएम का विधायक चुना और लोकसभा में बीजेपी को चुना, लेकिन जनता को जरूरत के समय न सांसद न विधायक मिला। दिल्ली में बैठक चूल काट रहे हैं, इससे जनता का पेट भरेगा, संकट के समय जनता के पास रहना होगा। दो चुनावों में हारने के बाद जनता के सेवा की जिम्मेदारी हमलोगों ने उठायी है। इसलिए जब चुनाव आयेगा तो जो लोग संकट के समय आपके पास नहीं आये उन्हें कड़ा जवाब देना होगा। 2021 में जामुड़िया सीट हम दीदी को उपहार देंगे। इस मौके पर मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, ब्लाक अध्यक्ष साधन राय, पार्षद राखी कर्मकार, पूर्व सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *