पर्यावरण के ऊपर कार्य करने वाले ग्रीन क्लब संस्था के अध्यक्ष पद की बागडोर महिला सदस्य रीता बनर्जी को सौंपी गई
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:- वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के दौरान रानीगंज के विभिन्न सामाजिक संस्थानों की तरफ से जरूरतमंद लोगों की सेवा निरंतर की गई है पर्यावरण के ऊपर कार्य करने वाली ग्रीन क्लब संस्था के सदस्यों ने समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका लगातार निभाई है संस्था में कई महिलाएं सदस्य भी हैं जो कि गृहिणी होने के साथ-साथ बिना किसी भय के लगातार तीन महीनों से जरूरतमंदों की मदद करने में लगी हुई है ।
ग्रीन क्लब की नई अध्यक्ष रीता बनर्जी को बनाया गया है उन्हीं के नेतृत्व में संस्था के सभी सदस्य कार्य करेंगे । रीता बनर्जी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से लगातार अध्यक्ष पद पर कार्यरत मंजू गुप्ता का निधन एक महीना पूर्व हो गया ।उसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष पद की बागडोर उन्हें सौंपी गई है रीता बनर्जी ने बताया कि पर्यावरण के ऊपर कार्य करने वाली हमारी संस्था के द्वारा वैश्विक महामारी के दौर में भी पौधारोपण कार्य जारी रहा है इस संकट काल में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम हम लोगों ने लिया है शहर को ग्रीन टाउन बनाने का संकल्प जो हम लोगों ने लिया था उसी मुद्दे पर हम लोग निरंतर प्रयासरत रहेंगे । लोगों को पर्यावरण के प्रति निरंतर जागरूकता लाते रहेंगे संस्था के सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष का जोरदार स्वागत भी किया है वहीं संस्था में 3 वर्षों से लगातार सचिव का पद निभा रहे राजेश सिंह ,उपाध्यक्ष प्याली बनर्जी ,,संयुक्त सचिव लालू रखित, कोषाध्यक्ष कैलाश मोदी ,,संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ ,पवन बाजोरिया, श्याम सुंदर गुप्ता, रुक्मणी खेतान , सुनील गुप्ता, कैलाश साहू, मुनमुन मित्रा , पंपा रक्षित , उत्पल घोष ,दिनेश प्रसाद गुप्ता एवं अन्य सदस्य भी समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं ।