ASANSOL-BURNPUR

उद्योग-व्यापार से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन के लिए बैठक 3 को

बंगाल मिरर, आसनसोल ः पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि आगामी 3 जुलाई को विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के साथ प्रशासन द्वारा आनलाइन बैठक आयोजित की जायेगी। व्यवसायिक संगठनों को जिला प्रशासन की ओर से संदेश दिया गया है कि 3 जुलाई की दोपहर 12 बजे गूगल मीट के माध्यम से बैठक की जायेगी। इस दौरान जिले में उद्योगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
 
 इस बैठक को लेकर पहले सूचित किया गया था। लेकिन इस बार आनलाइन बैठक की जानकारी दी गयी।

You may mail to chamber.commerce18@gmail.com. 

उन्होंने कहा कि डीएम ने पहले भी कहा था कि उद्योग एवं व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को आन स्पॉट निष्पादन का प्रयास किया जायेगा। ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों की गति और तेज हो सके। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने पीबीडीसीसीआई ने सूचित किया है कि फायर, एडीडीए के एनओसी, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस एवं अन्य जो भी लंबित मुद्दे हैं। उसे ईमेल पर भेजें। ताकि बैठक के दौरान इन मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल काफी सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *