रूपनारायणपुर के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र के खिलाफ जुलूस तृणमूल कांग्रेस की ओर से
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर :
ढोल नगारो के साथ सालानपुर के तृणमूल कांग्रेस के रूपनारायणपुर कार्यालय से रूपनारायणपुर बस स्टैंड तक दो पहिया वाहन बाइक और सकुटी को रिक्शा पर रख कर फूल माला चढ़ा कर आर्थि निकाल पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस में बृद्धि का बिरोध किया। बिरोध में कोल इंडिया और भारतीय रेल के3 निजीकरण का भी बिरोध किया गया।