वार्ड 20 में मंत्री मलय घटक ने किया दो कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : नगर निगम के 20 नंबर वार्ड में 2 भवन का शिलान्यास मंत्री मलय घटक द्वारा। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में तिलाबाद दास पाड़ा और तिलाबाद मुस्लिम बस्ती इलाके में दो सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने नारियल फोड़कर ,साथ में मेयर परिषद अभिजीत घटक , ब्लॉक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट, वार्ड नंबर 20 की पार्षद श्राावणी मंडल, उपस्थित थे आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा यह कार्य किया जाएगा।