ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

जामुड़िया में मेयर ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया: जामुड़िया के जामुड़िया अंजुमन वेलफेयर द्वारा नजरुल सातवार्षिकी भवन टाउन हॉल में जीवन ज्योति के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया । ।इस दौरान जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार,साधन राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे तथा इस सिविर के आयोजन में जामुड़िया अन्जुमन वेल्फेयर के सचिव मीर आजाम खान,नवाब खान,टिंकू खान,जीवन ज्योति के सलीम अंसारी,रोहन राम रजक,सत्यनारायण रवनी आदि का प्रमुख योगदान था।

इस मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए तालीम जरूरी होती है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते 10 सालों में पूरे राज्य में शिक्षा के प्रसार पर विशेष जोर दिया है। शिल्पांचल में भी उर्दू माध्यम के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काफी कार्य किए गए हैं। रानीगंज के गर्ल्स कॉलेज में उर्दू में एमए की पढ़ाई शुरू की गई है टीडीबी कॉलेज में उर्दू में एमए की पढ़ाई शुरू की गई। केवल इतना नहीं केंद्र सरकार द्वारा सहयोग बंद किए जाने के बाद भी राज्य सरकार ने अपने स्तर से स्कूलों में भवन निर्माण कराएं हैं। बड़ी संख्या में स्कूलों को अपग्रेड किया गया। उन्होंने कहा कि यहां से भी विधायक है लेकिन 5 साल में उन्होंने कभी इस अंचल के स्कूल को लेकर कोई बातचीत विधानसभा में कहीं हो। लॉकडाउन में जब सारे लोग घर में बैठे हुए थे तब मुख्यमंत्री अकेले सड़क पर उतर कर अपनी जान खतरे में डालकर बंगाल के जनता की रक्षा कर रही थी। नगर निगम ने 5 साल तक बिना भेदभाव के पूरे इलाके में काम किया। सत्ता पक्ष और विरोधी दोनों पार्षदों को बराबर काम दिया गया। लेकिन कारपोरेशन क्षेत्र के बाहर के जगहों पर विधायक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। विधायक अपने विधायक निधि की राशि खर्च करने के साथ ही सरकार से विभिन्न विकास के मुद्दों को लेकर बातचीत कर विधानसभा में मुद्दे उठाकर अपने क्षेत्र में काम करा सकते हैं। इसलिए 2021 में यहां से ऐसा नुमाइंदा भेजें जो मुख्यमंत्री के साथ मिलकर आपके विधानसभा के लिए कार्य कर सकें । उर्दू के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसके लिए सही रास्ते पर चलना होगा इसके साथ ही इसमें जो बाधा आएगी उससे लड़ना भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *