ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

चांदा ग्राम में बिजली गुल रहने पर नागरिकों ने जाम की सड़क

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,जामुड़िया:जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाडी अन्तर्गत जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत 9 नम्बर वार्ड  स्थित चाँदा ग्राम मे रविवार की सुबह से ही स्टेट लाईन का ट्रसफरमर खराब होने के कारण पास के सभी ग्राम में बिजली गुल होने के कारण वहां के गुस्साये स्थानिय लोगों ने रविवार की शाम चाँदा से जामुड़िया जाने वाले मुख्य सड़क को दो घंटों तक अवरोध किया गया।वहीं इसके कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियो की लम्बी कतार लग गई। इस मौके पर रोड अवरोध कर रहे स्थानिय ग्रामवासी ने कहा कि एक महीने पहले स्टेट लाईन का ट्रसफरमर खराब हो गया था जिसके कारण उस समय भी ट्रस फर्मा की मांग पर सड़क अवरोध किया गया था तथा उसके तुरंत बाद ही हमें ट्रसफरमर मिल गया था। लेकिन पहलें का ट्रसफरमर जितने वोल्टेज का था उतना वोल्टेज वाला  ट्रसफर्मर ना लगाकर कम वाल्टेज का ट्रसफर्मर लगाया गया है।इस पर अधिक लोड होने के कारण ट्रस फर्म खराब हो गया।ग्रामीणों ने कहा कि चाँदा एक ऐसा ग्राम है जहां पर कोई भी हुकिग नहीं करता है और राज्य सरकार की ओर से लाकडाउन के दौरान बिज़ली बिल माफ़ करने को कहा गया है लेकिन इस ग्राम के लोग सही समय पर जा कर बिल जमा कर रहे हैं।वहीं बार-बार एसएस को फोन करने के बावजूद भी सुबह से लेकर एक बार भी कोई झाकने नहीं आये जिसके कारण मजबूरन हमें यह कदम उठाना पड़ा।जानकारी पाकर मौके पर श्रीपुर फाडी  पहुँच कर लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया तथा सड़क अवरोध हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *